आराध्य धाम में मानस्तम्भ जिन बिम्ब के पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारम्भ
फ़रीदाबाद। सेक्टर 88 में स्थित लोकप्रिय जैन तीर्थ आराध्य धाम में नव निर्मित मानस्तम्भ के पंचकल्याणक समारोह हेतु आचार्य अरुण सागर महाराज के गुरु, पुष्पगिरि प्रणेता आचार्य पुष्पदंत सागर महाराज का आज यहाँ मंगल प्रवेश हुआ। आज सुबह दिल्ली मॉडल टाउन से भक्तों संग मंगल विहार करते हुए गुरुदेव संध्या 4:0 बजे आराध्य धाम पहुँचे। अमोलिक चौक पर आचार्य अरुण सागर महाराज ने अपने गुरूजी के श्री चरणों में त्रि प्रणाम निवेदित कर श्रद्धा ज्ञापित की, उपस्थित जन समूह ने पुष्प वर्षा कर आनंद की अभिव्यक्ति की। बैंड बाजों की सुरीली स्वर लहरियों, भक्तों के मंगल गीत, श्रद्धा नृत्य व जय जय कार के स्वर, गुरु चरणरज पाने को आतुर भक्त समूह, जैन शासन के लहराते ध्वजों संग आचार्य संघ की पदयात्रा 2 किलोमीटर से अधिक चली। दिगम्बर संत व नंगे पैर चलते हुए भक्त आस्था, श्रद्धा व भक्ति भाव सभी के मन में जगा रहे थे।
एस. आर. एस. रेजीडेंसी, बी. पी. टी. पी. कालोनी, व आराध्य धाम के पास गुरुदेव का पादप्रक्षालन भक्तों ने किया, सडक के दोनों ओर महिलाओ द्वारा बनायी गयी रंगोली बहुत आकर्षक थी।
पंचकल्याणक समारोह स्थल पर आचार्य पुष्पदंत सागर जी का पादप्रक्षालन उनके अनुरागी शिष्य अरुण सागर महाराज ने जल, दुग्ध, पुष्प, लोंग व चन्दन से कर अपनी असीम श्रद्धा अभिव्यक्त की.उन्होंने कहा कई वर्षो से मेरे नयन गुरुदेव के बारे आगमन की राह देख रहे थे, विगत वर्ष ज़ब गुरुदेव का चातुर्मास मुजफ्फरनगर में सम्पन्न हुआ तो मेरी कामना मूर्तरूप लेने लगी व आज उनकी चरणरज इस धरा पर प्राप्त कर मैं असीम शांति, तृप्ति व आनंद का अनुभव कर रहा हूँ. यह आराध्य धाम तीर्थ मेरी गुरूजी के प्रति भक्ति, श्रद्धा, साधना व सम्मान का सुफल है। आज मेरा मन भक्त शबरी की तरह उल्लासित है जब प्रभु राम उनकी कुटिया में आये थे.
आचार्य पुष्पदंत सागर जी अपने अनुरागी शिष्य की कृति आराध्य धाम तीर्थ देख हर्षित थे. पृकृति के सुरमय वातावरण में स्थित भव्य मंदिर देख उन्हें अपार आनंद हुआ. उन्होंने कहा मेरे किसी भी शिष्य ने इतने सुन्दर तीर्थ का सृजन अभी तक नहीं किया।
इसके पूर्व आज सुबह पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारम्भ हुआ. जिनभिषेक के पश्चात अपने सिरों पर मंगल कलश लेकर सौभाग्यवती महिलाओ व भक्तों की शोभायात्रा जिनेन्द्र देव को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहाँ ध्वजारोहन, मंडप उदघाटन , वेदिका उदघाटन के कार्यक्रम श्रावक श्रेष्ठियो द्वारा सम्पन्न किये गये.तत्पश्चात पूजन, विधान के पश्चात भगवान के गर्भकल्यानक की पूर्व क्रियाये बड़ी श्रद्धा पूर्वक पंडित प्रतिष्ठाचार्य नरेश कुमार जैन हस्तिनापुर के द्वारा सम्पन्न कराई जा रही हैं।
इस कार्यक्रम में प्रभु के जीवन का साकार मंचन 5 दिनों में सम्पन्न होगा। नगर, दिल्ली के आस पास के भक्त कार्यक्रम में
उत्साह के साथ भाग ले रहे हैंl
श्री दिनेश जैन, अजय जैन, आर. के. जैन, सुशील जैन, अमित जैन, अवनीश जैन, सी. ए. गोपाल कृष्ण जैन, सुरेंद्र जैन, एम. के. सेठी, आर. सी. जैन, धीरज जैन, अनुपम जैन, इंजिनियर एस. के. जैन एन. टी. पी. सी., डॉ सुभाष जैन, एम. एल. जैन, इंजिनियर डी. के. जैन,मनोज जैन, राजीव जैन, नमोकार किटी ग्रुप, वर्धमान महावीर सेवा सोसाइटी, जैन समाज फ़रीदाबाद व जैन इंजिनियर सोसाइटी की सक्रिय सहभागिता कार्यक्रम में हो रही है।