सौरभ जैन/पिड़ावा। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित भव्य वेदी प्रतिष्ठा एवं रथ यात्रा माहोत्सव चार दिवसीय कार्यक्रम बुधवार से श्री सांवलिया पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ा मंदिर में ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। जैन समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि राजस्थान प्रांत की वीर प्रस्विनी धरा पर सुदूर दक्षिण पूर्व में स्थित मालवा अंचल से जुड़ी झालावाड़ जिले की धर्म नगरी पिड़ावा में शताब्दियों से चली आ रही परंपरानुसार देवाधिदेव 1008 भगवान पार्श्वनाथ स्वामी की भव्य रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मिति अगहन बुदी पांच शनिवार दिनांक 2 दिसंबर 2023 को होने जा रहा है इसमें समाधिस्थ परम पूज्य 108 श्री ब्रह्मानंद सागर महाराज के आशीर्वाद से एवं परम पूज्य आचार्य 108 श्री सुव्रत सागर महाराज के पावन सानिध्य व प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी पंडित श्री जयकुमार जी निशांत टीकमगढ़ के कूशल नेतृत्व, सह प्रतिष्ठाचार्य पंडित कल्याणजी, कोटा, पंडित राजकुमार जैन पिडावा के द्वारा भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम 29 नवंबर बुधवार से प्रारंभ हुआं जिसमें बुधवार को प्रातःकाल अभिषेक, शान्तिधारा, नित्य नियम की पूजन, यन्त्र जी की पूजन, जापोष्ठान, दोपहर को 2 बजे देव आज्ञा, गुरू आज्ञा के बाद श्री मति प्रकाश देवी, संजय जैन अध्यापक, सतीश जैन पुत्र फतेहसिंह जैन परिवार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद बेण्ड़ बाजे के साथ घटयात्रा का जूलूस निकाला गया। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुवे बड़ा मंदिर पहुंचा शोभायात्रा में पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र में व माताएं, बहने केसरिया साड़ी में चल रही थी शोभायात्रा मन्दिर में पहुंची जहां मंडल शुद्धि की गई। रात्रि में भगवान की मंगलमय आरती व भक्ति की गई उसके बाद पंडित जय कुमार निशांत के प्रवचन हुवे उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।