शिविर में 68 यूनिट रक्त एकत्रित
जयपुर। बैराठी फाउंडेशन के तत्वावधान में बैराठी शू कंपनी प्रा.लि. के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को सीकर रोड स्थित मणिपाल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर और मूलभूत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. सौरभ बैराठी ने बताया कि सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित इस शिविर में 68 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जिसे जरूरतमंदों की सहायतार्थ मणिपाल हॉस्पिटल ब्लड बैंक को दिया गया। शिविर में रक्तदाताओं ब्लड जाँच रिपोर्ट, प्रमाण पत्र, गिफ्ट और प्रमाणपत्र दिए गए। शिविर में मनिपाल हॉस्पिटल से डॉ दीपक यदुवंशी, रंजन ठाकुर, डॉ दिव्या सेतिया और बैराठी शू के चेयरमैन कैलाश बैराठी मौजूद थे।
समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी
बैराठी ने बताया कि बैराठी फाउंडेशन समाज सेवा के कार्यों में भी सदैव अग्रसर रहता है। फाउंडेशन ने वीकेआई औद्योगिक क्षेत्र और मंडा में 12 हजार पेड़ और लगभग पाँच हज़ार पौधे लगाए और मैंटेन करे जा रहे है। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में किचन, कोरोना काल के दौरान कोरोना सेंटर्स के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, बेड, इत्यादि उपलब्ध करवाए गए और जयपुर पुलिस को संक्रमण से बचाने के लिए 10 हजार एन-95 मास्कों का निशुल्क वितरण किया गया। इतना ही नहीं आमजन के लिए भी निशुल्क मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट और होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण किया गया। बारां के जिला अस्पताल में आईसीयू बेड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। फाउंडेशन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी समय-समय पर आर्थिक सहयोग देता रहता है। विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र रोड नं. 17 में पुलिस चौकी का निर्माण, एसडीएम कार्यालय चौमंू में बगीचे का निर्माण, वृत्ताधिकारी गोविंदगढ़ कार्यालय में विश्राम गृह का निर्माण, हिंगोनिया गौशाला में गौवंश के लिए आर्थिक सहयोग, सिरोही सरकारी स्कूल में 1500 छात्रों को शू, आदि ऐसे समाज सेवा के कार्य हैं जो समय-समय पर फाउंडेशन द्वारा किए जाते रहे हैं। इन्हीं कार्यों के लिए फाउंडेशन को अमरीका राष्ट्रपति बिल क्लिंटन द्वारा सम्मानित भी किया गया है।