आध्यात्मिक अभिनन्दन, बिन्दौरी एवं गोद भराई कार्यक्रम
विमल जोला/निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे चातुर्मास कर रहे जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज एवं क्षुल्लक अकम्प सागर महाराज के सानिध्य में गाजे बाजे से दीक्षार्थियों की बिन्दौरी निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जैन समाज के विमल जौंला एवं राकेश संधी ने बताया कि गणाचार्य विराग सागर महाराज के शिष्य जैन मुनि विश्रांत सागर महाराज के कर कमलों द्वारा तीन दीक्षा 8 दिसंबर को सिद्ध क्षेत्र फलहोडी़ बड़ागांव जिला टीकमगढ़ मध्यप्रदेश में होने जा रही है जिसमें भारत वर्ष में दिगम्बर जैन समाज निवाई का सौभाग्य है कि वैराग्य की ओर बढ़ते इन मोक्षमार्गी की भव्य बिन्दौरी एवं गोदभराई करने का पुण्य अवसर प्राप्त हुआ है इस मौके पर रविवार को शाम दीक्षार्थियों की भव्य बिन्दौरी बग्गी में विराजमान करके धर्म प्रभावना महिला मण्डल के तत्वावधान में बसंत कालोनी वैयरहाउस से गाजे बाजे के साथ रवाना होकर बिन्दौरी मुख्य मार्गों से होती हुई बड़े जैन मंदिर एवं बिचला जैन मंदिर पहुंची जहां दीक्षार्थियों ने मूलनायक भगवान शांतिनाथ जी के दर्शन किए। इस दौरान श्री जी की महाआरती के पश्चात समाज द्वारा सोधर्म इन्द्र का दरबार लगाया गया एवं दीक्षार्थियों की गोद भराई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने संगीत के साथ पंचमेवो से क्षोल भरी। इस अवसर पर दीक्षार्थी राजेश भैया एवं सुरेश भैया ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह संसार असार है व्यक्ति को ज्ञान ध्यान साधना करके वैराग्य को धारण कर मोक्ष मार्ग प्रशस्त करना है। गोदभराई कार्यक्रम के पश्चात दीक्षार्थियों को मुनि शुद्ध सागर महाराज एवं क्षुल्लक अकम्प सागर महाराज ने आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर महावीर प्रसाद पराणा विमल सोगानी दिनेश सोगानी मूलचंद पांडया पदमचंद टोंग्या विष्णु बोहरा शिखरचंद काला महावीर प्रसाद छाबड़ा नरेंद्र सोगानी नीरज जैन हेमचंद संधी त्रिलोक चंद पांडया पुनीत संधी विनोद बनस्थली कमल चंद सोगानी अशोक जैन प्रेमचंद सोगानी धर्मचंद चंवरिया महेंद्र संधी राकेश संधी सूरजमल सोगानी ज्ञानचंद सोगानी मनन दत्तवास पारसमल बड़ागांव त्रिलोक रजवास विमल खण्देवत सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।