आचार्यश्री चैत्य सागर महाराज का पिच्छी परिवर्तन समारोह आज
जयपुर। अष्टान्हिका पर्व के अवसर पर टोंक रोड,जय जवान कॉलोनी के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में परम पूज्य आचार्यश्री चैत्य सागर महाराज के सानिध्य में कांता देवी, रश्मिकांत-अलका सोनी एवं समस्त सोनी परिवार लाल बहादुर नगर एवेन्यु -द्वितीय निवासी की ओर से सिद्धचक्र विधान का आयोजन हुआ। इस मौके पर काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक जैन नेता ने बताया कि आयोजन के तहत सुबह नित्य नियम पूजा के तहत साजों के बीच श्रीजी की पूजा की गई। इसके बाद विधान में बैठे श्रद्धालुओं ने आया सिद्धचक्र मंडल विधान…कर लो जिनवर का गुणगान जैसी भजनों की स्वर लहरियों के बीच मंडल पर अर्घ्य चढ़ाए। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान 28 नवम्बर को सुबह नित्य नियम पूजा के बाद विश्वशांति महायज्ञ व श्रीजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद सुबह 11 बजे आचार्यश्री चैत्य सागर महाराज का पिच्छी परिवर्तन समारोह मनाया जाएगा।