जैन धर्म के तीसरे तीर्थकर संभवनाथ भगवान का मनाया जन्मकल्याणक महामहोत्सव
फागी। कस्बे में अष्टान्हिका महापर्व के दौरान आर्यिका श्रुतमति माताजी,आर्यिका सुबोध मति माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में चल रहे महामंडल विधान में श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा, अष्टद्वव्यों से पूजा-अर्चना के जैन धर्म के तीसरे तीर्थकर भगवान संभवनाथ का जन्मकल्याणक महामहोत्सव मनाया गया तथा सामूहिक रूप से जन्म कल्याणक का अर्घ्य समर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की गई साथ ही कार्यक्रम में प्रतिष्ठाचार्य कुमुद सोनी अजमेर वालों के दिशा निर्देश में पूज्यार्थियों द्वारा विधान पर 1024 अर्घ्य अर्पित कर सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई। इसी कड़ी में चातुर्मास समिति के कमलेश मंडावरा एवं मितेश लदाना ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में
कपूरचंद ,महावीर प्रसाद, सुरेश चंद्र, राजकुमार , पंकज कुमार , मनीष कुमार ,सम्यक जैन मांदी वाले परिवार ने श्री जी की शांति धारा करने का सोभाग्य प्राप्त किया, जैन महासभा के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबु गोधा ने अवगत कराया कि इसी कड़ी में आर्यिका संघ का पावन चातुर्मास 2023 निर्विघ्न रूप से विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ सम्पन्न हुआ, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा तथा सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान पर 1024 अर्घ चढ़ाने के बाद विश्व शांति महायज्ञ के साथ विधान सम्पन्न हुआ, तथा सभी ने विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए खुशहाली की कामना कर आर्यिका संघ से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया,इसी कड़ी में मंदिर समिति के कमलेश चोधरी तथा त्रिलोक पीपलू ने बताया कि कार्यक्रम सारे समाज ने बैन्ड बाजों के द्वारा मुख्य मंगल कलश के पुण्यार्जक रामावतार, अनिल कुमार, मुकेश, गणेश, बबलू जैन कठमाणा वालों के आवास पर मुख्य कलश विराजमान कर कठमाणा परिवार को मंगलमय शुभकामनाएं दीं, तथा सिद्ध चक्र महामंडल विधान का मुख्य कलश सौधर्म इन्द्र परिवार नेमीचंद अशोक कुमार, विनोद कुमार कागला परिवार के आवास पर बेन्ड बाजों के द्वारा सारे समाज ने विराजमान कर शुभकामनाएं दी,कार्यक्रम में समाज सेवी कैलास कलवाड़ा, सोहनलाल झंडा, नेमीचंद कागला, रामस्वरूप मंडावरा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा,सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा,फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, पूर्व प्रधान महावीर प्रसाद जैन,संतोष बजाज, केलास कासलीवाल, भागचंद कासलीवाल, कैलास कडीला, राजेंद्र मोदी, महावीर मोदी, सुरेंद्र बावड़ी, धर्मचंद पीपलू, कमलेश मंडावरा, विमल कलवाडा, पदम बजाज, पारस मोदी, सिद्धकुमार मोदी, अनिल कठमाना, अशोक कागला, कमलेश चौधरी, मुकेश गिंदोडी, मनीष गोधा, विनोद मोदी, त्रिलोक पीपलू, तथा राजाबाबु गोधा सहित सारे श्रावक श्राविकाएं साथ साथ थे।