Saturday, September 21, 2024

प्रभात फेरी और दीपदान के साथ श्री निम्बार्क जयंती महोत्सव की हुई भव्य शुरूआत

आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर में बधाई गान में बही भक्ति रस की सरस माधुरी

जयपुर। श्री सर्वेष्वर संसद के बैनर तले निम्बार्क जयंती महोत्सव की शुरुआत सोमवार  को प्रभातफेरी व दीपदान के साथ हुई। इस दौरान आसपास का क्षेत्र निम्बार्क भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। महोत्सव के तहत आज सुबह आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर से शहर के विभिन्न रास्तों और मंदिरों में होते हुए प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में निंबार्क रसिक जनों ने भक्ति रस की रसधार से रसिक जनों को भिगोया। दोपहर में आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर में कल्याण प्रसाद अग्रवाल सूतवाला परिवार  की ओर से आयोजित बधाई गान उत्सव में प्रख्यात भजन गायक जुगल किशोर सैनी एवं अन्य साथी कलाकारों के अलावा निम्बार्क  भक्तजनों ने सुमधुर बधाई गान की प्रस्तुति से श्रोताओं  को मंत्र मुग्ध कर दिया।  छह दिवसीय इस उत्सव गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, इस शोभा यात्रा में परम पूज्य जगतगुरु श्री श्रीजी महाराज स्वयं सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्रदान करेंगे। शोभायात्रा में विशेष रूप से तैयार किए गए रथ में विराजमान श्री श्रीजी महाराज के साथ जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, पुष्कर के असंख्य भक्त विशेष परिधान में कीर्तन करते चलेंगे। शोभायात्रा सांयकाल 4.30 बजे श्री आनन्द कृष्ण बिहारी जी के मन्दिर से रवाना होकर जयपुर के मुख्य मार्ग त्रिपोलिया बाजार, जौंहरी बाजार,  बापू बाजार, चौड़ा रास्ता होते हुए वापस श्री आनन्द कृष्ण बिहारी जी के मन्दिर पहुँच कर सम्पन्न होगी। तत्पश्चात पूज्य श्री श्रीजी महाराज का आशीर्वचन एवं चरण वन्दना का अवसर भी प्राप्त होगा। इससे पहले श्री निम्बार्क महिला मंडल की ओर से 28 नवम्बर को छप्पन भोग आयोजित किया जायेगा। जिसमें सभी वैष्णव परिवार अपने घर से अमणिया (भोग के लिये पकवान) बनाकर लाएंगे। छठीं का उत्सव 2 दिसंबर शनिवार को होगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article