Saturday, September 21, 2024

राजस्थान जन मंच ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण

जयपुर। राजस्थान जन मंच ट्रस्ट ने सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर, कपड़े, रजाई, कंबल आदि जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएं। महासचिव कमल लोचन ने बताया कि जयपुर से 20-25 किलोमीटर दूर जाकर जरूरतमंद लोगों को यह सामान वितरित किए। संस्था कार्यकर्ता रवि खत्री, निर्मला शर्मा, रितु लोचन, दर्शन शर्मा, अभय नाहर, जितेंद्र व्यास, धर्मेंद्र पालावत, डॉ. एके ऋषि, पिंकी चावरिया के नेतृत्व में अलग-अलग स्थान पर जाकर कपड़ों आदि का वितरण किया। लोचन ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से यह सेवा संबल अभियान चलाया जा रहा है । अब तक 23 प्रोग्राम आयोजित किया जा चुके हैं। इस दौरान जरूरतमंदों को कपड़े और स्वेटर आदि किए गए ताकि समय रहते सर्दी के बचाव के संसाधन सभी तक पहुंच सके। सेवा संबल अभियान के लिए संस्था ने चंद्र प्रकाश राणा, डॉ.कविता गोयल, रवि खत्री, और राज मेहनत के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई थी, ताकि अभियान को अधिक प्रभावी बनाया जा सके। इस अवसर पर 3000 से अधिक कपड़े आदि इस दौरान जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article