सभा में उपस्थित सभी दिया भाजपा को पूर्ण समर्थन
जयपुर। राष्ट्रवादी जैन संगठन के तत्वावधान में भट्टारकजी की नसियां के इंद्रलोक सभागार में विशाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोह में जयपुर के करीब 35 से ज्यादा संगठनों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रमुख हेमंत सेठिया समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी संस्थाओं ने भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण समर्थन देते हुए विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का निर्णय किया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख हेमन्त सेठिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थितजनों से कहा कि हमें जैन धर्म के साथ राष्ट्र धर्म से भी प्रेम करना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रवादी चिंतन से श्रोताओं मे राष्ट्रभक्ति की भावना भरी। उन्होंने गिरनार तीर्थ के संबंध मे चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस संबंध मे पूर्णतः अवगत है एवं जैनों से किसी भी प्रकार अन्याय होने नहीं देगा। उन्होंने कहा कि स्वयं देश के गृहमंत्री अमित शाह इस प्रकरण को देख रहे हैं। इस सम्बंध मे उपस्थित श्रोताओं के सभी प्रश्नों का उत्तर देकर उन्होंने सभी को संतुष्ट किया। इसी भावना के कारण जैन समाज ने राष्ट्रहित में भाजपा को पूर्ण समर्थन दिया है। सेठिया के इस विचार का उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर ज्योति कोठारी ने कहा की भाजपा ने जयपुर मे जैन समाज को विधानसभा चुनाव मे एक भी टिकट नही दिया, भविष्य मे इस विषय पर ध्यान दिया जाए। इस मौके पर किशन पोल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चंद्र मनोहर बटवाडा, महिला महासमिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीला डोड्या, श्री महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल जैन सोगानी, संगीत नाट्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष अशोक पांड्या, जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट, नगर निगम चैयरमैन पारस जैन, अरुण कोडिवाल , राजेश छाबड़ा, सुधीर जैन लाली, राजस्थान जैन युवा महासभा दक्षिण संभाग के अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया, समाज श्रेष्ठी मटरू जैन कीर्ती नगर, विमल रांका, जयपुर तपगच्छ संघ के मंत्री प्रवीण नाहटा, स्थानक वासी संघ के सह मंत्री सुरेश कोठारी, जवाहर नगर संघ के मंत्री नितिन दुगड, खरतर गच्छ संघ के पूर्व मंत्री ज्योति कोठारी, गुड मॉर्निंग अखबार के मुख्य संपादक सुरेंद्र जैन, दर्शन जैन, विनोद छाबड़ा मोनू , सुधीर गंगवाल, दीपक गोधा और महेंद्र आंचलिया सहित जैन समाज के संगठनों के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्य जनों एवं पदाधिकारियों ने भी सभा को संबोधित किया।