प्रकाश पाटनी/भीलवाड़ा। बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश हुआ। ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जैन ने बताया कि श्री सुपार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर से सायकाल 4:00 बजे मंगल विहार हुआ। मुख्य मार्गो से होते हुए ईएसआई अस्पताल पुलिया पर बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं, युवा ड्रेस कोड में ढोल नगाड़े के साथ हाथों में जैन ध्वज लिए जयकारा करते हुए जुलूस चल रहा था। जगह-जगह अपने घरों के बाहर रंगोली सजाकर श्रावकों ने मुनि ससंघ का पाद पक्षालन किया। मंदिर प्रवेश पर कई थालियो में मुनि ससघ का पादपक्षालन किया। महिलाएं ने अपने सिर पर मंगल कलश लिए मुनिससघ की अगवानी की। मुनि ससंघ मंदिर में प्रवेश कर बड़े बाबा मूलनायक श्री पदम प्रभु भगवान सहित सभी प्रतिमाओं के दर्शन किए। इस दौरान मुनिश्री ने आशीर्वाद वचन में कहा कि सभी देव- शास्त्र- गुरु से जुड़े रहे, उनकी आज्ञा पर चले। उससे ही आत्मा का कल्याण मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा की प्रतिमा बहुत सुंदर, मनमोहक है। भक्तगण सोते नहीं रहे। प्रभु भक्ति का पूरा लाभ लेते रहे। ट्रस्ट मंत्री पूनम चंद सेठी ने बताया कि प्रात मुनिससंघ के सानिध्य में अभिषेक, शांतिधारा एवं नीति क्लास लगेगी। मंदिर स्थापना दिवस एवं कलशाभिषेक कार्यक्रम के तहत दोपहर 2:00 बजे पूजन, 3:00 बजे सम्मान समारोह, 3:30 बजे मुनि श्री के प्रवचन के बाद कलशाभिषेक होगा। कार्यक्रम के समापन के बाद श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अरिहंत कॉलोनी के लिए मुनीससंघ का विहार होगा।