जयपुर। राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा मालवीय नगर जयपुर की ओर से प्राणी कल्याण गोष्ठी, दीपावली स्नेह मिलन एवं एनिमल वेलफेयर एक्टिविस्ट कमल लोचन के सम्मान का कार्यक्रम मालवीय नगर के अमित भारद्वाज मार्ग स्थित सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष आरसी कटारा, महामंत्री आरबी गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजय चंद्र, समारोह अध्यक्ष प्रोफेसर वासुदेव, चेतन कुमार जैन, केशव कुमार शर्मा,बीके मीणा,कैलाश पाटनी आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए और कमल लोचन का जीव कल्याण कार्यों के लिए शाल ओढ़ाकर तथा माला पहनकर अभिनंदन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे जयपुर बर्ड हॉस्पिटल के संस्थापक कमल लोचन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पशु पक्षियों का प्राकृतिक रूप में बचाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने सीनियर सिटीजन से आह्वान किया कि वे भी इस पुनीत कार्य में समय दान करें, इधर आरसी कटारा ने कहा कि पक्षी चिकित्सालय के संचालन के लिए सभी को यथा योग्य आर्थिक सहयोग देना चाहिए। समारोह में राजस्थान पेंशनर समाज ने नए सदस्यों का अभिनंदन, स्वर्गवासी सदस्यों के लिए मौन रखा गया तथा जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण के कार्यक्रम की जानकारी दी। इस दौरान संस्था के महामंत्री आरबी गुप्ता ने कहा कि कमल लोचन के अभिनंदन का यह कार्यक्रम लगातार 35 वर्षों से पशु पक्षियों की सेवा तथा लावारिस पक्षियों के लिए पक्षी चिकित्सालय स्थापित करने के लिए किया गया।