अमित गोधा/ब्यावर। वर्द्धमान ग्रुप के तत्वावधान में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित भंवर लाल गोठी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्यावर के विद्यार्थियों ने भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक), दिल्ली के तत्वावधान में जोधपुर चैप्टर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जीतकर अपना परचम लहराया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया की विद्यालय के कक्षा 9 के आनंद सिंह छाबड़ा, और सेजल सोनी ने दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ब्यावर जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीतकर जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता इंटेक स्टेट कनवीनर जोधपुर महाराजा गजसिंह, मारवाड़ जोधपुर चैप्टर कनवीनर डॉ महेंद्र सिंह तंवर , को कनविनर भागीरथ वैष्णव, कल्चर मैनेजर घर्मांशु बोहरा के निर्देशन में मेहरानगढ़ फोर्ट की मेजबानी में आयोजित की गई जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिले अलवर, जयपुर, उदयपुर करौली, अजमेर , जोधपुर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, एवम ब्यावर की विजेता स्कूलों की प्रतिष्ठित टीम को भाग लेने का मौका मिला । प्रतियोगिता तीन राउंड में आयोजित हुई जिसमे शानदार प्रदर्शन करते हुए गोठी स्कूल के बच्चों ने अपने प्रतिद्वंदियों को सही जवाबों से पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और उपस्थित सभी अतिथियों और गणमान्य नागरिकों का दिल जीत लिया जबकि मेजबान जोधपुर और सवाई माधोपुर की टीम को रनरअप रहकर संतोष करना पड़ा।आयोजकों ने प्रतियोगिता में ब्यावर के विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों के साथ साथ उन्हें अभिप्रेरित करने वाले शिक्षक दीपक कुमार गुप्ता, गोठी स्कूल प्रशासन एवम प्रबंधन के डॉ नरेंद्र पारख, डॉ आर सी लोढ़ा, इंटेक ब्यावर चैप्टर को कनवीनर राम प्रसाद कुमावत की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा की एक छोटे से शहर के बच्चों ने अपनी प्रतिभा के दम पर विद्यालय, परिवार और शहर का नाम रोशन किया जिसका श्रेय संस्कारित परिवार, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण एवम विद्यालय प्रबंधन को जाता है। विद्यालय के आनंद सिंह और सेजल सोनी का चयन दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ जो अब आगामी 14 एवम 15 दिसंबर को आयोजित होगी। ब्यावर जिले की टीम को राजस्थान का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ाने के लिए आयोजकों और विद्यालय प्रशासन ने दोनों बच्चों और मेंटर को अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख, निदेशक डॉ आर सी लोढा, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार शर्मा, उप प्राचार्या श्रीमती सुनीता चौधरी ने इंटेक टीम के विजेता विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया।