Saturday, September 21, 2024

राजस्थान के सुरताज संगीत का कार्यक्रम संपन्न

जयपुर। अकस फाउंडेशन, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विराट, संगम कला केंद्र एवं कायस्थ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित राजस्थान के सूर ताज का फाइनल राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में संपन्न हुआ। मुख्य आयोजक अनीता माथुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर रचना नारायण, विशिष्ट अतिथि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप राजस्थान रीजन जयपुर के अध्यक्ष राजेश बड़जात्या, सचिव निर्मल संघी रहे। मुख्य आयोजक एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विराट के फाउंडर बसंत जैन बैराठी ने बताया कि प्रथम विजेता फियाज खान को एक लैपटॉप ₹3000 की नगद राशि दी गई, द्वितीय विजेता गरिमा पंजाबी को साइकिल एवं ₹2000 की राशि दी गई तृतीय विजेता नवनीत पंजाबी को टैबलेट एवं₹2000 की राशि भेंट की गई। आयोजक मीनाक्षी गुप्ता जयसूद एवं अर्चना भार्गव ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । साथ ही एक दृष्टिहीन गायक जय किशन को ऑल राउंड ट्रॉफी प्रदान की गई। कायस्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरीश सक्सेना ने बताया कि तीन विजेताओं को देश के बड़े संगीत कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्रदान करवाया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी धर्मेंद्र मोदी, सरस्वती ग्रुपऑफ प्रिंटिंग इंडस्ट्रीज की ब्रांड एंबेसडर प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर जया मनराल, नेशनल स्विमर एवं फैशन डिजाइनर पूजा शर्मा, knv लर्निंग इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर अंजना अग्रवाल, गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे। अनीता माथुर ने बताया कि फाइनल से पहले तीन ऑडिशन राजस्थान के कई शहरों में किए गए उनमें से 24 प्रतिभागियों को सेमीफाइनल फाइनल के लिए चुना गया कार्यक्रम में नगद प्राइस ए के एस बेयरिंग्स के अध्यक्ष सुधीर गढ़िया के के द्वारा प्रदान की गई इस अवसर पर डॉक्टर गणेश नारायण सक्सेना को भी उनके द्वारा प्रधान की गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article