Sunday, November 24, 2024

जयपुर व्यापार महासंघ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न

जयपुर। जयपुर व्यापार महासंघ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह गोकुल निवास गार्डन एम आई रोड सी- स्किम में सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार के चेयरमैन सुनील सिंघी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की अर्थव्यवस्था में शीघ्र तीसरा स्थान प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल व महामंत्री सुरेन्द्र बज ने बताया की समारोह मे व्यापार मण्डलों व जयपुर के विभिन्न व्यापार संगठनों का इस अवसर पर सुनील सिंघी द्वारा शील्ड से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन निशिता सुरोलिया ने किया। राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी व जयपुर के सांसद राम चरण बोहरा की उपस्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान दिवस 25 नवम्बर को लोकतंत्र दिवस के रूप में मनाने व जयपुर के सभी व्यापारीक प्रतिष्ठानों के अवकाश रखने व व्यापारीयो द्वारा स्वयं मतदान करते हुए परिवार जनों एवं कर्मचारी वर्ग को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए सक्रिय भूमिका निभाने की दोनों हाथ खड़े करके प्रण किया गया व प्रस्ताव का समर्थन किया। जयपुर व्यापार महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी, कोषाध्यक्ष सौभागमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष कैलाश मित्तल, मनीष ख़ुटेटा, प्रकाश सिंह, नीरज कुमार लूहाडीया, चंद्रप्रकाश राणा, सचिन गुप्ता भूपत राय कांटे वाला, मिंतर सिंह राजावत, सुरेश कुमार लश्करी, मंत्री विक्की चेलानी, अतुल गांधी प्रमुख सलाहकार राजेन्द्र कुमार गुप्ता हुकम चन्द अग्रवाल एवं अन्य सदस्य सभी व्यापार मण्डलों से सम्पर्क कर इस संबंध में विशेष जागरूकता अभियान चलाएँगे। दीपावली स्नेह मिलन समारोह में जयपुर के पूर्व महापौर मोहन लाल गुप्ता, ज्योति खंडेलवाल, मनोज भारद्वाज, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक, भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश मिश्रा प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल, जितेंद्र श्रीमाली, फोर्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, जगदीश सोमानी, कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष कोटा के मनोज गोयल सहीत जयपुर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में महिला व्यवसायी भी उपस्थित रही।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article