Saturday, November 23, 2024

जैसवाल जैन परिचय सम्मेलन में बच्चों का कराया जाएगा परिचय

सोनागिर में 24-25 दिसंबर को होगा सम्मेलन, मुरैना में अविवाहित समूह की राष्ट्रीय बैठक संपन्न

मनोज नायक/मुरैना। भारतवर्ष से आए हुए जैसवाल जैन समाज के प्रतिनिधियों ने समाज के अविवाहित बच्चों का 24 – 25 दिसंबर को सोनागिर में होने जा रहे परिचय सम्मेलन के संदर्भ में बैठक में गहन विचार विमर्श के पश्चात अनेकों निर्णय लिए। अखिल भारतवर्षीय जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की सेवाभावी संस्था अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह की राष्ट्रीय बैठक विगत दिवस ज्ञानसागर सेवा सदन मुरेना में आयोजित की गई। बैठक का संचालन अजय जैन शिवपुरी एवम रविंद्र जैन जमूसर भोपाल ने किया। श्री जिनेन्द्र प्रभु के समक्ष दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य अनिल जैन मकराना, मनोज जैन कोटा, सुरेश जैन साउथ एक्स., रूपेश जैन दिल्ली, सुरेश जैन द्वारिका, महेशचंद बंगाली मुरेना, पवन जैन उत्तम नगर को प्राप्त हुआ। समूह के संरक्षक महेशचंद बंगाली एवम स्थानीय क्षेत्रीय संयोजको द्वारा सभी अथितियो का भावभीना आत्मीय स्वागत सम्मान किया गया।
श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर में 24 एवम 25 दिसम्बर को होने जा रहे परिचय सम्मेलन की व्यवस्थाओं के संदर्भ में सभी उपस्थित बंधुओं द्वारा गहन विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया की परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक सजातीय विवाह योग्य बच्चों का ऑन लाइन एवम ऑफ लाइन परिचय कराया जाएगा। सम्मेलन में आने वाले सभी जैसवाल जैन बंधुओं को आवास, परिवहन एवम भोजनादि की समुचित व्यवस्था प्रदान की जायेगी। सम्मेलन की सभी व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु कमेटियों का गठन किया जायेगा। सम्मेलन की व्यवस्थाओं हेतु मनोज जैन कोटा, पवन कुमार ऋषभ जैन मुरेना, सुमेदीलाल दिनेशचंद जैन मुरेना, राजेंद्र भंडारी साकेत भंडारी मुरेना, रामशंकर नायक गढ़ी मुरेना, पवन जैन, उत्तम नगर, नरेंद्र जैन सुपर मुरार, अतुल जैन ओल्ड ईदगाह, राजकुमार सोनू आगरा, पुरुषोत्तम जैन शिवपुरी, सुनील ढिलवाड़ी मकराना, सुमन जैन, सोनू जैन, जगदीश जैन मनियां, अजीत जैन चांदी वाले, संजय जैन शालीमार आगरा ने अर्थ सहयोग की घोषणा की। आगरा निवासी अखिलेश जैन ने अपने काव्य पाठ से सभी को प्रभावित किया। बैठक के प्रारंभ में समूह के राष्ट्रीय संयोजक अजय जैन शिवपुरी, रविंद्र जैन जमूसर भोपाल, रूपेश जैन दिल्ली, अनिल जैन मकराना ने परिचय सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। सभी वक्ताओं ने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में दिनेश जैन खबरोली, अतुल जैन स्क्रैप का सहयोग सराहनीय रहा। स्वागत भाषण का वाचन अनूप भंडारी ने व आभार व्यक्त प्रवीण जैन चैटा वाले ने किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article