Friday, November 22, 2024

धूमधाम से मनाया बेगस जैन मंदिर का 12वां वाषिकोत्सव, उमड़े श्रद्धालु

जयपुर। श्री शांति दिगम्बर जैन मंदिर बेगस का 12वां वार्षिकोत्सव रविवार को विभिन्न धार्मिक आयोजनों के बीच मनाया गया। परम पूज्य उपाध्यायश्री उर्जयंत सागर जी महाराज के आशीर्वाद से आयोजित होने वाले इस आयोजन में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान जैन मंदिर का आसपास का क्षेत्र भगवान शांतिप्रभु के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष पूनम चंद ठोलिया व मंत्री सुरेश छाबड़ा ने बताया कि इस मौके पर सर्वप्रथम सुबह 8.15 बजे जिनेन्द्र अभिषेक के बाद श्रीजी की शांतिधारा व नियम पूजा की गइ। इसके बाद ध्वजारोहण सुमनलता जैन, प्रदीप जैन, खुशबू जैन, कृष्णा जैन, निहाल चंद सौगानी खातीपुरा वालों ने व दीप प्रज्जवलन समाजश्रेष्ठी राजकुमार, सोनिया जैन, आशीष, नरेन्द्र कुमार, संगीता जैन, रुचिका, रचित व रौनक बेगस्या परिवार जयपुर ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राकेश, शिल्पा मोदी, मुस्कान मोदी व सक्षम मोदी नेमिसागर कॉलोनी, वैशाली नगर,व विशिष्ठ अतिथि विशाल जैन, आरती जैन,तन्मय व चिन्मय जैन गोम्स डिफेंस कॉलोनी वैशाली नगर रहे जबकि पूजन सामग्री पुण्यार्जक धर्मचंद बड़जात्या की स्मृति में प्रेमचंद, चंद्रकांता, मंजू, पवन, हर्षित व दीपिका बड़जात्या परिवार रेनवाल मांझीवाले वसुंधरा कॉलोनी वाले जयपुर रहे। सभी अतिथियों का मंदिर प्रबंध समिति की ओर से स्वागत व सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद साजों के बाद प्रतिष्ठाचार्य पं.प्रद्युम्न शास्त्री साजों के बीच शांति विधान की पूजा करवाई। इस दौरान मंदिर प्रांगण भगवान शांतिनाथ के जयकारों व भजनों की स्वर लहरियों से गुंंजायमान हो उठा। अंत में श्रीजी के कलश हुए। श्रीजी के कलश को देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। महाआरती के कार्यक्रम का समापन हुआ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article