राजेश जैन अरिहंत/टोंक। श्री णमोकार महामंत्र बैंक संचालन समिति जयपुर द्वारा संचालित णमोकार लेखन में टोंक के प्रकाश पटवारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। समाज के राजेश अरिहंत ने बताया कि परम पूज्य गणिनी आर्यिका ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से पटवारी ने सन् 2015 से अनवरत णमोकार लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए आठ वर्षों तक स्वर्ण पदक प्राप्त किया । पटवारी के इस धार्मिक उल्लेखनीय कार्य हेतु णमोकार महामंत्र बैंक संचालन समिति जयपुर द्वारा रविवार को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रबंध समिति मीरा मार्ग मानसरोवर जयपुर में प्रकाश पटवारी को स्वर्ण पदक प्रदान कर तिलक लगाकर माला पहनाकर राजस्थानी परम्परा अनुसार सम्मान किया गया । इस अवसर पर कांता जयपुरिया को स्वर्ण पदक एवं मुकेश जैन को भी रजत पदक देकर सम्मानित किया गया। जैन धर्म प्रचारक अशोक छाबड़ा ने बताया कि टोंक जिले के प्रकाश पटवारी को स्वर्ण पदक जीतने पर आचार्य वर्धमान सागर जी, गणाचार्य विराग सागर जी महाराज, आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी, आर्यिका विज्ञा श्री माताजी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी ने आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर अशोक छाबड़ा, अनिल पारख, निर्मल जैन, सतीश जैन, अंकित जैन, राकेश सिद्धार्थ आदि लोगों ने प्रकाश पटवारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।