Saturday, September 21, 2024

अष्टान्हिका महापर्व एवं सिद्ध चक्र महामण्डल अनुष्ठान का ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ

विमल जोला/निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे चातुर्मास कर रहे जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज क्षुल्लक अकम्प सागर महाराज एवं विधानाचार्य पण्डित अशोक जैन धानी शास्त्री जी के सानिध्य में बिचला जैन मंदिर के शांतिनाथ भवन पर अष्टान्हिका महापर्व का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया गया जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा श्री जी के समक्ष श्री फल अर्ध्य चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। चातुर्मास कमेटी के प्रचार प्रसार संयोजक विमल जौंला एवं राकेश संधी ने बताया कि सोमवार को सुबह श्रद्धालुओं ने भगवान शांतिनाथ जी चन्द्र प्रभुजी पार्श्वनाथजी की एवं सुपार्श्वनाथजी की शांतिधारा करके कलशाभिषेक किए इसके बाद विधानाचार्य पण्डित अशोक जैन धानी शास्त्री जबलपुर द्वारा अष्टान्हिका महापर्व धर्म के अनेक तत्वों से ध्वजारोहण की क्रिया करवाई गई जिसमें गाजे बाजे के द्वारा हेमचंद हर्षित जैन ने ध्वजारोहण किया। जौंला ने बताया कि 20 नवम्बर से 28 नवम्बर तक विधान की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। सोमवार को विधान में सकलीकरण, मण्डप प्रतिष्ठा, इन्द्र प्रतिष्ठा, गुरु आज्ञा, आचार्य निमंत्रण, कलशाभिषेक, शांतिधारा, मुनि श्री के प्रवचन एवं भावना जैन एण्ड पार्टी जबलपुर द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। एवं 29 नवम्बर को पिच्छिका परिवर्तन समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस दौरान समाज के लोगों ने अष्टान्हिका महापर्व एवं दस दिवसीय पर्व एवं सिद्ध चक्र महामण्डल अनुष्ठान सफलता पूर्वक सम्पन्न हो जिसके लिए मूलनायक भगवान शांतिनाथ जी एवं मुनि शुद्ध सागर महाराज के समक्ष श्री फल अर्ध्य चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सुरेन्द्र टोंग्या महेंद्र संधी पदम जौंला सुनील भाणजा धर्म चंद चंवरिया नवरत्न टोंग्या विमल सोगानी मनन दत्तवास प्रेमचंद सोगानी शंभु कठमाणा अनिल पराणा नीरज जैन पदम टोंग्या आदि लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article