Sunday, November 24, 2024

नेट थिएट पर दादू वाणी, कोई पीवे राम रस प्यासा रणक भंवर वाला

जयपुर। नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज गायक दिलीप बोहरा ने अपने मधुर वाणी से दादू वाणी के गीत और भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि गायक दिलीप बोहरा ने दादू पक्ति के दादू दयाल जी के परम परम 52 शिष्यों द्वारा रचित दादू वाणी के गीत और भजन प्रस्तुत कर माहौल को दादूमय बनाया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत जयपुर स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम गजानंद की रचना गणराज गजानंद रणक भंवर वाला से की। उसके बाद उन्होंने दादू दयाल जी के भक्तसुंदर दास जी का लिखा एक गीत है कोई पीवे राम रस प्यासा गगन मंडल में अमृत बरसे, दर्शकों को भाव विभोर कियाl उसके बाद उन्होंने जरा राम भजन कर लीजे साहब लेखा मांगेगा रे और अंत में सतगुरु चरणा मस्तक धरना राम नाम कहे दूस्तर तरना सुनाकर कर दशको को मंत्र मुग्ध किया। इनके साथ तबले पर नवल डांगी ने सभी और असरदार संगतकर इस संध्या को सुरमई बना दिया। कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी कैमरा और लाइट्स मनोज स्वामी, मंच व्यवस्था अंकित शर्मा नोनू और जीवितेश शर्मा की रही।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article