Saturday, September 21, 2024

आर्यिका 105 श्री आदिमती माताजी का 63 वां दीक्षा दिवस हर्षोल्लास से मनाया

फागी। धर्म परायण नगरी फागी में आर्यिका श्रुतमति माताजी एवं आर्यिका सुबोध मति माताजी ससंघ धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ा रही हैं । जैन महासभा के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबु गोधा ने अवगत कराया कि पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में परम पूज्य प्रशांत मूर्ति आगम रक्षिका समाधिस्थ आर्यिका रत्न 105 श्री आदिमती माताजी का 63 वां दीक्षा दिवस विभिन्न आयोजन के साथ धूमधाम से मनाया गया । गोधा ने बताया कि इस अवसर पर प्रात 5:15 बजे जिनेंद्र भगवान का पंचामृत अभिषेक एवं वृहत महा शांति धारा की गई तत्पश्चात ठीक 7:00 बजे श्री ऋषभदेव महामंडल विधान पूजन प्रारंभ हुआ जिसमें 204 अर्घ्य चढ़ायें गये , विधान पूजन स्थानीय मनीष भैया लदाना वालों ने संपन्न करवाया ,विधान में राजकुमार मोदी, पारस मित्तल, सीताराम कलवाड़ा, विनोद मोदी, सौभाग पहाड़ियां, धर्मचंद त्रिलोकचंद पीपलू वाले सहित लगभग 51 श्रद्धालुओ ने विधान में बैठकर पूजाअर्चना की उसके पश्चात आर्यिका श्री आदिमती माताजी का अष्ट द्रव्यों से पूजन किया गया तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और प्रतियोगिता का रिजल्ट भी सुनाया गया, कार्यक्रम बाद आर्यिका संघ ने सभी श्रावकों को मंगलमय आशीर्वाद दिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article