जयपुर। 105 आर्यिका रत्न भरत्तेश्वरी माता जी ससंघ का बड़ी धूमधाम और भव्य जुलूस के साथ बगरू से एसएफएस दिगंबर जैन मंदिर राजावत फार्म मानसरोवर के लिए विहार हुआ। एसएफएस दिगंबर जैन मंदिर राजावत फार्म मानसरोवर समिति के महामंत्री सौभाग मल जैन ने बताया एसएफएस दिगंबर जैन मंदिर से आज समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी, लालचंद जैन झंlझरी, विजय कुमार बोहरा, इंदर चंद , विनोद झांझरी, सुरेंद्र ,राजेंद्र जैन, महावीर प्रसाद काला, डॉक्टर नरेंद्र लौंगया, निहालचंद जैन, महिला मंडल से पुष्पा बोहरा, शिखा सोगानी, विधानमंडल के सहयोग करता नरेंद्र अनिल अनुज कासलीवाल परिवार ने माता जी को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया । अष्टानिका महापर्व पर 105 आर्यिका रत्न भरतेश्वरी माता जी के सानिध्य में सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन के मुख्य सहयोग कर्ता नरेंद्र कासलीवाल परिवार फागी वालों के सहयोग से दिनांक 20नवम्बर से प्रारंभ होगा। माता जी का आज बगरू से विहार कर कलवाड़ा जैन मंदिर पर रात्रि विश्राम हुआ कल यहां से विहार होकर नेवटा जैन मंदिर में देव दर्शन के बाद आहार होगा। सायंकॉल 4:00 बजे मुहाना दिगंबर जैन मंदिर में रात्रि विश्राम होगा दिनांक 19 को प्रातः माताजी का भव्य जुलूस के साथ एसएफएस दिगंबर जैन मंदिर में प्रवेश होगा।