लेख
राजेश बड़जात्या
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप राजस्थान रीजन अध्यक्ष
जयपुर के मुरलीपुरा निवासी दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वीर के अध्यक्ष नीरज जैन के सुपुत्र रिषभ जैन, बैडमिंटन की मैन्स कैटेगरी में भारत का एक उभरता हुआ सितारा है । उन्होंने हाल ही में यूनाइटेड अरब अमीरात के दुबई में दिनांक 4 नवंबर से 8 नवंबर तक आयोजित साउथ एशियन चैंपियनशिप की बैडमिंटन स्पर्धा की सिंगल मेन्स कैटेगरी में 16 देशों के खिलाडियों से मुकाबला कर प्री क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका, क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस एवं 7 नवंबर को सेमीफाइनल में दुबई के खिलाड़ी को हराया, उसके पश्चात दिनांक 8 नवंबर को हुए फाइनल में नाइजीरिया के खिलाड़ी को कड़े संघर्ष में तीन सेट के मुकाबले में 22 – 20, 19 – 22, 22 – 17 से हराकर अपने कैरियर का तीसरा इंटरनेशनल गोल्ड मेडल जीता । रिषभ के कोच प्रदीप शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व में भी रिषभ ने 2 नेशनल एवं दो इंटरनेशनल गोल्ड मेडल श्रीलंका एवं नेपाल में जीत कर भारतवर्ष का नाम रोशन किया है। गोल्ड जीतकर जयपुर लौटने पर रिषभ का जयपुर एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया। रिषभ ने बताया की उनकी प्रेरणा हमेशा उनके माता – पिता एवं परिजन रहे हैं, जिन्होंने हमेशा उनको उनके पसंदीदा खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । वो हमेशा कहते हैं, “मंजिल मिलेगी परिंदों को, ये उनके फैले हुए पर बतलाते हैं । जीत लेते हैं वो सारा जहां, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं ।।” 14 वर्ष की आयु में बैडमिंटन रैकेट पकड़ने के बाद रिषभ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। जब खेलना शुरू किया तो वैशाली नगर स्थित अकादमी में प्रैक्टिस के लिए बस में बैठकर अकेले आते जाते थे, शुरुआत में कई बार अकादमी अकेले आने जाने में परेशानी होती थी, पर खेल के प्रति जुनून के कारण सब परेशानी भूलकर खेल पर ध्यान दिया। कई बार प्रतियोगिताओं में हार का भी सामना करना पड़ा, पर निराश होने की जगह अपनी गलतियों से सीखकर अपने खेल की बारीकियों को सुधारने पर पूरा ध्यान दिया। इसमें रिषभ के कोच प्रदीप शर्मा ने डाइट सुधारने के साथ खेल सुधारने में पूरा ध्यान दिया। खेल के प्रति डेडीकेशन और कड़ी मेहनत के कारण ही उनको 16 वर्ष की आयु में नेशनल खेलना का मौका मिला । 2019 में जम्मू – कश्मीर में नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर, और 2020 धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में गोल्ड मेडल जीता । इसके बाद 2020 में ही कोलंबो,श्रीलंका इंटरनेशनल चैलेंज में गोल्ड मेडल, और सितंबर 2023 में नेपाल इंटरनेशनल सीरीज में गोल्ड मेडल जीता । वर्तमान में कॉमर्स कॉलेज, जयपुर में बी. बी. ए. सैकंड ईयर के छात्र रिषभ जैन खेल के साथ- साथ पढ़ाई में भी अच्छे रहे हैं। बगैर किसी ट्यूशन के 10th सी. बी. एस. सी. में 78% अंक, 12th कॉमर्स सी. बी. एस. सी. में 80% अंक अर्जित किए। रिषभ की इन अभूतपूर्व उपलब्धियों पर पूरे जैन समाज के साथ उनके सभी रिश्तेदार, मित्र, साथी, टीचर्स, कोच गौरांवित महसूस कर रहे है।