सुनील पाटनी/भीलवाड़ा। सहकार भारती द्वारा प्रतिवर्ष की भांति दीपावली पर्व पर मिठाई निर्माण का अवलोकन एवं वितरण प्रारम्भ किया गया । यह जानकारी देते हुये मिठाई प्रकल्प संयोजक सी ए सुनील सोमानी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति दीपावली पर्व पर पांच प्रकार की मिठाई एवं 2 प्रकार की नमकीन का निर्माण किया गया । मिठाई एवं नमकीन एक किलो व आधा किलो की पेकिंग में उपलब्ध कराई जायेगी । इस हेतु आज समाज के प्रबुद्ध जन को अवलोकनार्थ निर्माण स्थल पर आमंत्रित किया गया ।सहकार भारती के जिला महामंत्री दुर्गा लाल सोनी ने बताया कि पांच प्रकार की मिठाई में केशर काजू कतली, बादाम युक्त मेवाड़ी बेसन चक्की, बादाम गोंद पाक, वाईट कम्पाउड ड्राईफ्रूट चक्की तथा चोकलेट कम्पाउड ड्राईफ्रूट चक्की का निर्माण किया जाएगा । साथ ही शुद्ध मूंगफली के तेल से निर्मित प्लेन नमकीन, तथा मिक्स नमकीन का निर्माण भी किया गया है । इस हेतु कुल 85 वितरण केंद्र बनाए गए है। सहकार भारती के जिला संगठन प्रमुख सुभाष चेचाणी ने बताया कि इस बार मिठाई बुकिंग एवं वितरण हेतु पूरे जिले भर में कार्यकर्ताओ में उत्साह है।आज से वितरण भी प्रारम्भ कर दिया गया है। सहकार भारती के जिला कोषप्रमुख श्री नवनीत जी तोतला ने बताया कि इस बार जिले भर से करीब अभी तक कुल 11000 किलो मिठाई का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को शत प्रतिशत मतदान के लिये शपथ दिलाई गई। अवलोकन हेतु सक्षम संस्था से श्री चेतन जी पारीक, ग्राहक पंचायत से श्री रोशन जी तोतला, सेवा भारती से श्री जमना लाल सोनी, श्री नटवर जी ओझा, संघ के विभाग संघचालक श्री चांदमल जी सोमानी, गणेश उत्सव समिति से श्री उदय लाल जी समदानी, श्री प्रह्लादराय जी सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रशांत मेवाडा, ICAI भीलवाडा शाखा के चेयरमैन दिनेश आगाल आदि पधारे। इस मौके पर राष्ट्रीय सह कोष प्रमुख हनुमान प्रसाद अग्रवाल, राजस्थान प्रदेश सह कोष प्रमुख पुनीत सोमानी, राजस्थान CA प्रकोष्ठ प्रमुख मनोज सोनी, विभाग सह संयोजक रामनरेश विजयवर्गीय, जिला संगठन प्रमुख सुभाष चेचाणी, महिला प्रमुख विजया सुराना, प्रह्लाद इनानी, मृदुल कोगटा, मदन लाल पोरवाल आदि उपस्थित थे।