जयपुर। लोकल फॉर सोशल से दिवाली मनाने का आह्वान करते हुए राजस्थान जन मंच पक्षी चिकित्सालय एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं ने सोशल डेवलपमेंट, लोकल प्रोडक्शन बढ़ावा और एनवॉयरनमेंट फ्रेंडली दिवाली अभियान का शुरू किया है। इस अभियान के तहत जरूरतमंद गरीब और कुटीर उद्योग वालों से राजस्थान जन मंच ने दिए क्रय कर वितरित किए।
संस्था के कमल लोचन ने बताया कि इस मौके पर लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग अपने-अपने स्तर पर सोशल डवलपमेंट , लोकल आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन सामान खरीदने की बजाय स्थानीय दुकानदारों से दीपक खरीद कर दिवाली का उत्सव मनाएं। लोकल फॉर सोशल के तहत पक्षी चिकित्सालय से आज 511 दियो के पैकेट वितरित किए गए। इस मौके पर पक्षी चिकित्सालय के संस्थापक कमल लोचन के अलावा संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी वीरेंद्र मेहता, डॉ अनिल कुमार, युवा सदस्य सौम्यता लोचन और समृद्धि आदि मौजूद रहे। धनतेरस तक संस्था की ओर से यह अभियान चलाया जाएगा और जनसंपर्क किया जाएगा तथा गरीब दुकानदारों से प्राप्त कर निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।