कैम्प में लगभग 3000 यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य
जयपुर। मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्त की विशिष्ट महत्ता है। जैन सोशल ग्रुप सेंट्रल संस्था विगत10 वर्षों से प्रति वर्ष विशाल मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प मणिपाल यूनिवर्सिटी में एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाव धान में आयोजित करती आ रही हैl इस कैम्प में राजस्थान के 20 से अधिक ब्लड बैंक सम्मिलित होते आ रहे हैं। मणिपाल यूनिवर्सिटी के सहयोग से यूनिवर्सिटी के परिसर में ही यह ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाता है। सेंट्रल संस्था अध्यक्ष संजय सिंह – सुनीता बैद तथा संस्थापक अध्यक्ष कमल – सरोज सचेती के अनुसार कैम्प में लगभग 3000 यूनिट ब्लड एकत्रित होने का अनुमान है। ब्लड डोनेशन मणिपाल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं द्वारा तथा तथा कैम्प में शामिल होने वाली संस्थाओं के सदस्यों द्वारा किया जाता है ।कैम्प में ब्लड डोनेशन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया जाता है। सचिव गुंजन – सुधा छाजेड़ एवम उपाध्यक्ष सुरेश कुमार-मीनू जैन ने बताया कि विशाल ब्लड डोनेशन कैंप मंगलवार दिनांक 07/11/2023 को प्रातः 9:00 बजे से 5:00 बजे तक एवम मणिपाल यूनिवर्सिटी में लगाया जा रहा है।इस कैंप में लगभग 3000 यूनिट ब्लड एकत्रित किया जाने का अनुमान है, यह किसी भी संस्था द्वारा एक दिन में किया जाने वाला बहुत बड़ा अचीवमेंट है। हम सभी के लिए इस गौरवमई पल का साक्षी बनने एवं सहयोग करने का यह स्वर्णिम अवसर है। आप सभी से अनुरोध है कृपया अधिक से अधिक संख्या में ब्लड डोनेशन कैंप में पधार कर सहयोग करें। जो भी रक्त दान कर इस कैंप में भागीदारी करना चाहते हैं वह सचिव गुंजन छाजेड़ (मोबाइल नंबर 9468590308) से संपर्क कर सकते हैं।