जयपुर। दिनांक 5 नवंबर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप संगिनी फॉरएवर एवू दिगंबर जैन महिला महासमिति के द्वारा पहला सुख निरोगी काया के तथ्य को ध्यान में रखते हुए H C G अस्पताल में सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक हेल्थ अवेयरनेस कैंप लगाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई दीप प्रज्वलनकर्ता के रूप में श्रीमती मनीषा प्रमोद भंवर का ग्रुप सदस्यों के द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध डॉक्टर कपिल देव शोरेन एवं डॉक्टर लता शर्मा के द्वारा कैंसर की रोकथाम बचाव आदि के उपाय के बारे में विस्तार से बताया गया सुप्रसिद्ध डॉक्टर्स की टीम के द्वारा काउंसलिंग की गई और उपस्थित सदस्यों की समस्याओं का समाधान किया गया एवं निशुल्क PSA memographi आदि की जांच की गई । ग्रुप अध्यक्ष शकुंतला बिन्दायका ने बताया की कार्यक्रम में महासमिति के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेंद्र पांड्या एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन के अध्यक्ष राजेश बड़जात्या का गौरवपूर्ण सानिध्य भी प्राप्त हुआ रीजन सचिव निर्मल सघी की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में चार चांद लगाए। सचिव सुनीता गंगवाल के अनुसार लगभग 50 महिलाओं ने इस कार्यक्रम की सेवाओं का लाभ उठाया। कोषाध्यक्ष उर्मिला के साथ सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया तत्पश्चात सुस्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था का भी वहीं पर आनंद लिया गया। अंत में कृष्णकांत गौर का भी आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया जिन्होंने इतने बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन करने में भरपूर सहयोग किया।