Saturday, November 23, 2024

जबलपुर में साहित्यिक संस्था कादम्बरी द्वारा साहित्यकार डा.अखिल बंसल सम्मानित

जबलपुर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कादंबरी का अखिल भारतीय साहित्यकार – पत्रकार अलंकरण 2023 सम्मान समारोह का भव्य आयोजन जबलपुर के शहीद स्मारक भवन में महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि एवं पीठाधीश्वर मां साध्वी विभानंद गिरी के सान्निध्य में 4 नवंबर को संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति डॉक्टर एडीएन बाजपेयी थे। समारोह की अध्यक्षता डॉक्टर कैलाश गुप्ता द्वारा की गई। इस समारोह में कादंबरी अध्यक्ष आचार्य भगवत दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राजकुमार सुमित्रा, श्याम प्रकाश देवपुरा, डॉक्टर विनय पाठक, डॉ पी. पी. पिंजरकर आदि अनेक साहित्यकार उपस्थित थे। समारोह में 108 विभिन्न साहित्यकार व पत्रकारों के साथ जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार डॉ अखिल बंसल को उनकी महत्वपूर्ण कृति चंदेरी दर्शन के लिए स्वर्गीय आशुतोष तिवारी सम्मान से अलंकृत किया गया। अतिथियों द्वारा उनका माल्यार्पण कर शाल उडाते हुए सम्मान पत्र के साथ शाल श्रीफल व नकद राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन कादंबरी के महामंत्री राजेश पाठक प्रवीण द्वारा किया गया। समारोह में उपस्थित साहित्यकार डा. ब्रह्मानंद तिवारी “अवधूत”- मैनपुरी, शिव डोयले- विदिशा, धीरेन्द्र गहलोत “धीर”- ड़बरा,सतीश शाकुंतल – गुना, भाऊराव महंत- बालाघाट, डा.संध्या जैन “श्रुति”-जबलपुर, प्रभा विश्वकर्मा “शील”-जबलपुर, डा.रीना सिन्हा “अनामिका”- मुम्बई, डा.मीना जैन-उदयपुर, गोपाल शर्मा “प्रभाकर”-जयपुर, मिलाप चंद डण्डिया -जयपुर, डा.भारती कौशिक ऋषिकेश, शोभा टण्डन -उदयपुर,राजेन्द्र जैन “रतन”-जबलपुर, राकेश गोदिका संपादक शाबाश इंडिया आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बधाई दी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article