Saturday, September 21, 2024

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर द्वारा केसरिया गरबा नाइट एवं इंडोर गेम्स का हुआ भव्य आयोजन

प्रतिभागियों ने गेम्स में जीते अनेकों इनाम, डांडिया में जीते अनेक आकर्षक उपहार

जयपुर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर द्वारा केसरिया गरबा नाइट एवं इंडोर गेम्स का हुआ भव्य आयोजन हुआ। रीजन अध्यक्ष राजेश – सीमा बड़जात्या ने बताया की दिनांक 5 नवंबर, रविवार को दोपहर 3 बजे से भट्टारक जी की नसियां जयपुर में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राज. रीजन जयपुर द्वारा केसरिया डांडिया नाइट एवं इंडोर गेम्स का शानदार एतिहासिक आयोजन किया गया । इस अवसर पर 3 बजे से 5 बजे तक इंडोर गेम्स के अंतर्गत शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का विभिन्न आयु वर्ग में आयोजन हुआ।सभी आयु वर्ग में विजेता को प्रथम व द्वितीय पुरष्कार से तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरष्कार से सम्मानित किया गया। रीजन महासचिव निर्मल – सरला संघी ने बताया कि केसरिया गरबा का शुभारंभ भगवान वीर प्रभु के समक्ष प्रमुख समाज सेवी ज्ञानचंद झांझरी ने दीप प्रज्वलित करके किया । इस अवसर पर सुरेन्द्र मृदुला पांड्या, नवीन – शशि सेन जैन, यशकमल – संगीता अजमेरा, अतुल बिलाला, सुनील- सुमन बज, सुरेश – कनक जैन बांदीकुई की भी गोरवमय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन नीरज जैन , सुनीता जैन ने किया | इसके पश्चात् संगिनी फॉरेवर ग्रुप की सदस्यों द्वारा शकुंतला बिंदायका के नेतृत्व में 51 दीपकों के साथ महाआरती की गई। इसके पश्चात सभी ने रंग बिरंगी गरबे के परिधानों में संगीत की स्वर लहरियों में डांडिया खेला । श्रीमती नेहा विजयवर्गीय, श्रीमती प्रियंका गोयल – डांडिया की निर्णायक गण थी, जिन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों बेस्ट डांस मेल, फीमेल, किड्स, कपल तथा बेस्ट ड्रेस मेल, फीमेल, किड्स, कपल में शानदार निर्णय दिये। रीजन कोषाध्यक्ष पारस – मंजू जैन ने बताया की इस कार्यक्रम के संयोजक नीरज जैन, मनीष सोगानी , सुनील जैन, ममता शाह, सुशीला बड़जात्या, सुनीता गंगवाल, रमेश छाबड़ा, सुरेंद्र कुमार मोदी, एस के जैन, समता गोदिका थे । मोहन लाल गंगवाल , कैलाश बिंदाक्या ,महेंद्र – मंजूलता छाबड़ा, प्रमिला – आलोक शाह, प्रमोद – सोनल सोनी, सतीश- मधु बाकलीवाल,शकुंतला – महावीर बिंदायका , राकेश – समता गोदिका का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में शानदार हाऊजी भी खिलाई गई। अंत में गरबा व इंडोर गेम्स के सभी विजेताओं, उप विजेताओं व गेम्स के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। सभी ग्रुप विशेषकर नवकार, जयपुर मैंन, गुलाबी नगर, आदिनाथ, जैन भारती, पार्श्वनाथ, डायमंड, पिंक पर्ल, संगिनी फार एवर, स्वस्तिक, वीर, सन्मति ग्रुप के सदस्यों की उपस्थिति से कार्यक्रम उच्चस्तर पर पहुच कर सफ़लता के साथ समाप्त हुआ। रीजन अध्यक्ष राजेश बड़जात्या ने अंत मे सभी का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article