समिति ने राजस्थान आवासन मंडल से आवंटित भूमि का कब्जा प्राप्त किया
मानसरोवर, जयपुर। हीरा पथ दिगंबर जैन समाज समिति को राजस्थान आवासन मंडल द्वारा 500 वर्ग मीटर जमीन नवीन संत भवन के लिए आवंटन हुई है उस जमीन पर कब्जा प्राप्त किया गया। आज सम्पूर्ण समाज की साधारण सभा में सरक्षक हंस राज द्वारा पंकज एंव राजेन्द्र जैन के सहयोग से नवकार मंत्र एंव भक्तामर का सामुहिक पाठ किया गया। समाज समिति के अध्यक्ष धन कुमार जैन ने बताया की कार्यक्रम मे समाज के गणमान्य व्यक्तियो ने भाग लिया एंव मंत्री सुरेन्द्र जैन ने पधारे हुए समाज के सभी गणमान्य लोगो का स्वागत ओर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया साधारण सभा मे सुभाष, विरेन्द्र, संतोष, विवेक, श्रीमती अनिता, सुरेश , वार्ड पार्षद पारस जैन आदि ने अपने अपने विचार रखे। बाबू लाल एंव अशोक ने पधारे हुए सभी महानुभावों के लिए अल्पाहार व्यवस्था को सुचारू रुप से सम्पन्न कराई। समाज समिति के भवन निर्माण मंत्री महेन्द्र जैन का भी पुरा सहयोग रहा । सभी ने भावना भाई की संत भवन का निर्माण शीघ्रातिशीघ्र प्रारंभ किया जावे ताकि आने वाले चातुर्मास मे किसी भी आचार्य साधु या आर्यिका माताजी का चतुर्मास सपन्न हो सके । अंत मे समिति अध्यक्ष धन कुमार जैन ने वर्ष 23-25 के चुनाव शीघ्रातिशीघ्र कराने की घोषणा की। कार्यक्रम मे पडोस मे स्थिति गुरु द्वारा के अध्यक्ष एव मंत्री भी उपस्थित हुए उनका स्वागत महेन्द्र सुरेश दिनेश प्रकाश विमल जैन द्वारा किया गया । श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन समाज समिति हीरा पथ मानसरोवर जयपुर की साधारण सभा मे पधारें हुए सभी जैन समाज समिति के आजीवन सदस्यों एवं साधारण सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही। सभा मे समाज के सभी पुरुषों एवं महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर एकता का परिचय दिया समाज के पुण्योदय से एवं सम्पूर्ण समाज के सहयोग से 500 वर्ग मीटर भूमि समाज समिति को आवंटन हुई । उसमे महेन्द्र बड़जात्या, सुरेश छाबड़ा, बाबू लाल बिंदायका, अशोक जैन आदि का सहयोग रहा।जिसके लिये सभी धन्यवाद के पात्र है। सभा मे हीरा पथ जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष जैन, वीरेंद्र जैन, श्रीमति अनिताजी जैन विवेक कासलीवाल आदि ने अपने विचार रखे सिख समाज के प्रतिनिधि भी सभा मे उपस्थित रहे एवं वार्ड 72 पार्षद पारस जैन ने भी अपने विचार रखे। समाज समिति के अध्यक्ष धन कुमार कासलीवाल ने समाज समिति के आय व्यय की जानकारी दी एवं एवं समाज समिति के मंत्री सुरेंद्र जैन ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन महिला मंडल की श्री मति आभा जैन के द्वारा किया गया।