सीखे-समझे कला के विविध आयाम
उदयपुर। कोई पेंटिंग्स देखकर हैरान हो गया तो कोई स्कल्पचर आर्ट पर निसार हुआ.. किसी ने पहली बार ग्राफिक आर्ट को देखा और जाना तो कईयों ने सिरेमिक क्ले आर्ट में हाथ आजमाए….! मौका था शनिवार को टखमण कला सेंटर एकेडमिक विजिट का जिसमें वीआईएफटी कॉलेज से फाइन आर्ट, फैशन और इंटीरियर डिजाइन सहित मास कम्युनिकेशन के तमाम स्टूडेंड्स बेहद तन्मयता से भागीदार बने। संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि आर्ट सेंटर पहुंचकर उन्होंने वरिष्ठ कलाकर और टखमण अध्यक्ष एल एल वर्मा, सचिव संदीप पालीवाल, रघुनाथ शर्मा, सीपी चौधरी, समता पाठक, शीतल चौधरी और जयेश सिकलिगर ने कला के नए और रचनात्मक स्वरूपों से परिचित कराया। कॉलेज डायरेक्टर रिमझिम गुप्ता और प्रिंसिपल विप्रा सुखवाल ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण की परकल्पना और संचालन राकेश शर्मा ‘राजदीप’ ने की। करीब दो घंटे से अधिक समय तक सभी स्टूडेंट्स कला के विभिन्न आयामों को सीखने समझने और भ्रमण की यादों को मोबाईल कैमरे में कैद करने में तल्लीन रहे। इस अवसर पर फैकल्टी निशात परवीन और अभिषेक पंवार भी विद्यार्थियों संग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट /फोटो : राकेश शर्मा ‘राजदीप’