जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर के द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्ट सेमिनार संवर्धन का शानदार आयोजन प्रांतपाल 3056 रोटे डॉ निर्मल कुनावत के सानिध्य में 3 नवंबर 2023 शुक्रवार को आई आई एस स्कूल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के 25 इंटरेक्ट क्लबो के लगभग 400 इनट्रैक्टर्स ने भाग लिया। रोटरी क्लब जयपुर के अध्यक्ष रोटे उजास चंद जैन ने बताया कि पूर्व प्रांतपाल एवं प्रांत 3056 ट्रेनर एवं फेलिसिटेटर रोटे डॉ अशोक गुप्ता, प्रांतपाल इलेक्ट रोटे राखी गुप्ता, सह प्रांतपाल रोटे अरुण बगड़िया के आशीर्वचन के द्वारा सेमिनार का आरंभ किया गया। चेयरमैन इंटरेक्ट रोटे श्रीकिशन शर्मा ने बताया कि मुख्य वक्ता प्रो रमेश अरोड़ा ने पावरफुल पर्सनैलिटी पर उद्बोधन दिया जिससे खचाखच भरे ऑडिटोरियम में बच्चों के द्वारा करतर ध्वनि के साथ वक्ता के उद्बोधन का आनंद लिया गया। प्रांतपाल 3056 रोटे कुनावत ने बच्चों को संबोधित करते हुए सेमिनार के फायदे एवं इंटरैक्ट क्लब में जुड़ने के कारण को संक्षिप्त रूप से समझाया। सचिव रोटे पीयूष जैन के अनुसार सेमिनार में इंटरेक्ट स्कूलों के द्वारा ईश वंदना, सड़क सुरक्षा नुक्कड़ नाटक, बेटी बचाओ जैसे प्रोग्राम सेमिनार का आकर्षण रहे।