जयपुर। दुकानदारों और महिला उद्यमियों को बढावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार 3 नवम्बर से -5 नवम्बर तक पहल लाइफ स्टाइल एग्जिबिशन लगाई जा रही है। आयोजन संयोजक नीलू गोधा और राजेश चौधरी ने बताया कि इसमे गृह सज्जा का सामान, बेडशीट , लेडीज, जेन्ट्स और बच्चों की ड्रेसेज, दिपावली सजावटी सामान, बर्तन क्रॉकरी, फूड आइटम, साड़ी, सलवार सूट, विंटर कलेक्शन, बेकरी उत्पाद, फर्निचर, इलेक्ट्रिक आइटम आदि की स्टॉल लगाई गई है । प्रचार प्रभारी राजकुमार बैद के अनुसार इतने सारे आइटम खरीददार को एक ही छत के नीचे मिल रहे है। जिससे स्टॉल लगाने वाले लघु उद्योग, व्यापारियों और महिला उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही स्वास्थ लाभ के लिए प्राकृतिक चुम्बकीय मिनरल से निर्मित बायो मैगनेटिक प्रॉडक्ट के उपयोग से बीमारियों से निजाद कैसे पाएं, जिसमें मैग्नेट मैंट्रेस,मैगनेटिक बेल्ट और मैगनेटिक पैड से रिचार्ज पानी को पी कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें, शामिल है।