अमित गोधा/ब्यावर। वर्द्धमान ग्रुप के तत्वावधान में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित भंवर लाल गोठी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्यावर के 19 खिलाड़ियों ने श्री गंगानगर में आयोजित सीबीएसई वेस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे से 4 खिलाड़ियों ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। जो अब 21 नवंबर को नोएडा यूपी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसमे लक्षिता मंग्रोला ने गोल्ड मानवी तिवारी, कनिष्का यादव और धीरज कुमार ने सिल्वर मैडल जीतकर चैंपियनशिप भी अपने नाम की। इसी क्रम में अनिका चौहान, निखिल कुरडिया, सोनाक्षी तिवारी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। विद्यालय नियंत्रक ललित कुमार लोढ़ा, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार शर्मा, उप प्राचार्य श्रीमती सुनीता चौधरी ने सभी खिलाड़ियों, कोच गोतम चौहान और टीम मैनेजर कनकलता का विद्यालय में भव्य स्वागत कर विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेल में विद्यालय और ब्यावर जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख, निदेशक डॉ आर सी लोढा,नियंत्रक ललित कुमार लोढ़ा, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार शर्मा, उप प्राचार्या श्रीमती सुनीता चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्साहवर्धन किया।