जयपुर। जनकपुरी ज्योतिनगर जैन मंदिर में चातुर्मास रत गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी की युवा शिष्या बालयोगिनी आर्यिका विशेष मति माताजी ससंघ ने बुधवार को राजस्थान विधान सभा भवन का अवलोकन किया। अध्यक्ष पदम बिलाला के अनुसार आर्यिका श्री ने अवलोकन करते हुए कहा की जिस प्रकार जिन मन्दिर में अपने लिए शुद्ध भावनाओं के साथ प्रवेश किया जाता है उसी प्रकार लोकतंत्र के मन्दिर में जनता जनार्दन के लिए शुद्ध भावनाओं के साथ प्रवेश कर अपने कर्तव्यों का निर्वाह होता है। आर्यिका श्री ने विधान सभा के म्यूज़ियम को राजस्थान के लोकतंत्र के इतिहास की बहुत ही बेहतरीन कृति बताया। नरेश कासलीवाल अनुसार आर्यिका श्री से उपस्थित विधान सभा स्टाफ ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस समय ब्र. सविता दीदी, अलका सेठी, वर्षा सेठी सुलोचना पाटनी सहित जनकपुरी समाज के कमलेश जैन, सुनील सेठी, मयंक पाटनी, तारा चंद गोधा, राजेंद्र ठोलिया व सोभाग अजमेरा भी साथ थे।
संकलन: नरेश कासलीवाल