अमित गोधा/ब्यावर। जैन सोशल ग्रुप सनशाइन संगिनी का गरबा उत्सव रांका जी की बगीची मे संपन्न हुआ। अध्यक्ष आकांक्षा बुरड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों की अलग-अलग गरबा प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आरती के साथ एवं जैन मंगलाचरण के द्वारा हुई । जिसे प्रीति डेडिया, ममता श्रीश्री माल, रांखी सांखला ने प्रस्तुत किया। सचिव शोभन्ता मेहता ने बताया कि बच्चों की कैटेगरी में 1 से 8 वर्ष की आयु वर्ग में बेस्ट ड्रेस एवं बेस्ट डांस में कम से प्रथम समृद्धि कोठारी और कविश बाबेल और द्वितीय लविश बाबेल और सनाया रहे । इसी प्रकार 9 से 12 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम नमन आबड़ एवं द्वितीय लब्धि कोठारी एवं सिद्धांत बुरड़ व झलक जैन रहे, इसी वर्ग में बेस्ट ड्रेस में द्वितीय अनमोल मेहता, हार्दिक आबड, बेस्ट डांस मान्या जैन और दक्ष जैन रहे। 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में बेस्ट डांस में प्रथम जानवी बाबेल एवं द्वितीय आर्ची नाहर रहे । इसी आयु वर्ग में ड्रेस में प्रथम अन्वी मेहता एवं द्वितीय वैशाली पगारिया रही। कोषाध्यक्ष सुमिता बाबेल ने बताया कि महिलाओं के वर्ग में बेस्ट ड्रेस अप और नृत्य में क्रमश प्रथम अनीता पीपाड़ा एवं सीमा सांखला रहे, द्वितीय श्वेता कोठारी एवं मीनल कर्णावट रहे, तृतीय दीपिका नाहटा एवं प्रियंका छल्लानी रहे। युगल नृत्य में क्रमशः प्रथम राखी सांखला व रूपल बंब रहे द्वितीय ममता श्री श्रीमाल, रचना रूनीवाल एवं तृतीय रश्मि बाबेल एवं खुशी बाबेल रहे। ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता में अष्ट दुर्गा ग्रुप प्रथम रहा एवं नवरंग ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहा। सह सचिव इशा कोठारी ने बताया कि बेस्ट डांडिया डेकोरेशन प्रतियोगिता में विनीता बुरड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेस्ट डांडिया क्वीन का पुरस्कार श्वेता कोठारी को प्रदान किया गया। मीनल कर्णावट एवं प्रियंका छल्लानी ने अनेक प्रकार के मनोरंजक गेम भी खिलाएं। निर्णायक की भूमिका श्रीमती काजल शर्मा एवं श्रीमती अर्पिता शर्मा ने निभाई। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर जैन सोशल ग्रुप सनशाइन के अध्यक्ष विक्रम सांखला एवं सचिव प्रतीक खटोड़ उपस्थित थे, साथ ही कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर के रूप में श्री मोहित बुरड़ एवं श्री विजय मेहता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं सचिव शोभन्ता मेहता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।