जयपुर। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल व महामंत्री सुरेन्द्र बज ने बताया कि जयपुर व्यापार महासंघ द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर मतदान दिवस को लोकतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाएगा व जयपुर व्यापार महासंघ मीटिंग में आज सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मतदान दिवस के रोज़ जयपुर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे व जयपुर के व्यापारी मतदान दिवस के रोज़ सक्रिय भूमिका निभाते हुए अधिकतम मतदान हेतु जागरूकता अभियान चलायेंगे। इस संबंध में व्यापार मण्डलों द्वारा दीपावली पर भव्य सजावट व रोशनी के साथ अधिकतम मतदान की अपील हेतु प्रोत्साहन प्रोग्राम भी चलाया जायेगा ।जयपुर व्यापार महासंघ की चेम्बर भवन एम रोड पर मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ एवं जयपुर जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी श्वेता सिंह ने व्यापार महासंघ के मतदान दिवस को लोकतंत्र दिवस के रूप में मनाने व मतदान जागरूकता अभियान चलाने के लिए धन्यवाद दिया व प्रशासन द्वारा दीपावली सजावट में पुरे सहयोग का आश्वासन दिया। आज के मीटिंग में व्यापार महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी सलाहकार राजेन्द्र कुमार गुप्ता हुकम चन्द अग्रवाल उपाध्यक्ष कैलाश मित्तल ,नीरज लुहाडिया, प्रकाश सिंह, मिन्तर सिंह राजावत मनीष खूटेटा व आनंद महरवाल ने भी अपने सुझाव रखे।