Saturday, September 21, 2024

सोजतिया ज्वेलर्स बना फिक्स्ड प्राइस शोरूम

उदयपुर। करवा चौथ, पुष्य नक्षत्र और धनतेरस ये सब साल के वो दिन है, जिन दिनों में सोना चांदी खरीदना साक्षात माता लक्ष्मी को घर पर लाने के समकक्ष माना जाता है। महिलाओं के अटूट सुहाग के पर्व करवा चौथ पर सोना, डायमंड, पोलकी तथा चांदी की ज्वेलरी आदि जीवन संगिनी को गिफ्ट करना अब आम बात हो गई है। ऐसे में इन सभी खास मौकों पर सोजतिया ज्वैलर्स विशेष डिजाइनर कलेक्शन लाया गया है। सोजतिया निदेशक डॉ. महेंद्र सोजतिया ने बताया कि शो रूम पर रीजनेबल तथा फिक्स्ड मेकिंग चार्जेज ज्वैलरी ग्राहकों की पसंद बनी है। उन्होंने कहा ज्वेलर्स पर उपलब्ध हजारों आभूषणों की मेकिंग चार्ज का निर्धारण बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्माणी लागत तथा उचित लाभ को जोड़कर किया गया है। इससे अब ग्राहकों को मेकिंग चार्ज के लिए बारगेनिंग नहीं करनी पड़ेगी। यहां लाइट वेट ज्वेलरी, कुंदन, मीना, एंटीक, कोलकाता, डायमंड तथा डायमंड पोलकी ज्वैलरी का नायाब कलेक्शन रखा गया है। डॉ. ध्रुव सोजतिया ने बताया कि हमारे यहां 916 हॉलमार्क ज्वेलरी एच यूआइडी के साथ उपलब्ध है। उन्होंने कहा 916 ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज 916 सोने की रेट पर ही लगाया जाता है, इससे ग्राहकों का निश्चित फायदा है। नेहल सोजतिया ने बताया कि आगामी त्यौहारों तथा शादियों को देखते हुए सोजतिया का सिरमौर पोलकी कलेक्शन डिमांड में बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों की एडवांस बुकिंग भी शोरूम पर हो रही है। भारत का विश्वसनीय रिटेल ज्वेलर्स पुरस्कार से सम्मानित सोजतिया ज्वेलर्स पर हर बजट की ज्वेलरी उपलब्ध है।
रिपोर्ट: राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article