तप से तप और आदर की चादर ओढ़ाकर आचार्य द्वारा संयम सुधा को तप रत्नेशरी से करवा अंलकृत
भीलवाड़ा। तप से तप और आदर की चादर ओढ़ाकर आचार्य द्वारा साध्वी को तप रत्नेशरी से करवा अंलकृत। सोमवार को तपस्वीनी साध्वी सयंमसुधा के 45 उपवास की उग्रतपस्या के तप सम्मान समारोह अहिंसा भवन शास्त्री नगर में महासती उमरावकंवर प्रखंर वक्ता डॉ.प्रितीसुधा, साध्वी मधुसुधा तथा डॉ दर्शन प्रभा,साध्वी हिरलप्रभा के सानिध्य मे सादगीपूर्ण आंडबर रहित श्रीसंघ अहिंसा भवन द्वारा तप अभिनंदन समारोह किया गया । प्रवक्ता निलिष्का जैन जानकारी देतें हुए बताया अहिंसा के संरक्षक मीठ्ठालाल सिंघवी मार्ग दर्शक अशोक पोखरना,अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह बाबेल,हेमन्त आंचलिया,कुशलसिंह बूलिया मंत्री रिखबचंद पीपाड़ा,संदीप छाजेड़,सरदार सिंह कावड़िया, चंदन बाला महिला की अध्यक्षा नीता बाबेल,मंजू पोखरना, संजू लता बाबेल,उमा आंचलिया,कमला चौधरी रजनी सिंघवी, सुनीता झामण,मंजू बाफना,वनीता बाबेल,लाड़ मेहता,आशा संचेती आदि सभी ने तपस्वी साध्वी संयम सुधा को श्री संघ की आदर की चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया तत्पश्चात अखिल भारतीय राष्ट्रीय जैन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष आंनद मल छल्लाणी के प्रतिनिधी के तौर पर उपाध्यक्ष दिनेश भलगट,नवरतनमल गुंदेचा,कांतिलाल जैन,प्रवीण बोहरा,सुरेश कोठारी,नथमल गांधी आदि राष्ट्रीय जैन कॉन्फ्रेंस अध्यक्षा पुष्पा गौखरू आदि ने श्रमणसंघ के पट्टधर आचार्य शिवमुनि जी म.सा द्वारा साध्वी संयम सुधा को तप रत्नेशरी केअलंकृत पत्र एवं संत शिरोमणी प्रवर्तक सुकन मुनि द्वारा साध्वी प्रितीसुधा को प्रवचन चंद्रिका के विभूषित अलंकृत अभिनन्दन पत्र और आदर की चादर प्रदान की साथ ही शांति भवन भोपालगंज के अध्यक्ष महेन्द्र छाजेड़ मंत्री राजेन्द्र सुराणा,सुशील चपलोत मनीष बम्ब,नवरतनमल भलावत, अमरसिंह डूगरवाल तथा तपस्वी साध्वी की जन्मधरा जवाली, नथमल गांधी दिनेश भलगट केवल गांधी उदयपुर,पाली, जौधपुर,सोजत,जैतारण आदि अनेक क्षैत्रों पधारें पदाधिकारियों ने साध्वी मंडल को शोल ओढ़ाकर तप की अनूमोदना की। इसदौरान अहिंसा भवन के सभी श्रध्दांलूओ और पदाधिकारियों ने साध्वी संयम सुधा के 45 उपवास की तपस्या पूर्ण होने पर सभी ने उपवास करके तप से तप द्वारा अनूमोदना की इसदौरान साध्वी सयंम सुधा ने सभी आर्शीवाद और महामंगल पाठ देकर आभार व्यक्त किया। दोपहर चंदनबाला महिला मंडल के तत्वावधान मे नीता बाबेल के द्वारा चौबीसी आयोजन रखा गया जिसमे सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और मंगल गीत गाकर तपस्वनी साध्वी को बधाई दी।
प्रवक्ता निलिष्का जैन