जयपुर। जैन सोशल ग्रुप इन्टरनेशनल फैडरेशन नोर्थन रीजन के तत्वावधान में जैन सौशल ग्रुप महानगर जयपुर का 21वा दीपोत्सव डान्डिया कार्यक्रम में फैशन शो महावीर स्कूल सी-स्कीम जयपुर में शाम 4.00 बजे से आयोजित किया गया। कसेरा किडस फैशन शो में बच्चो के चार केटेगरी 2 से 4 वर्ष, 4 से 8 वर्ष, 8 से 12 वर्ष एवं 12 से 15 वर्ष रखी गई थी। फैशन शो का समय 4 बजे से 6.00 बजे तक रखा गया था। इस कार्यक्रम में 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
कसेरा किडस फैशन शो के उद्घाटनकर्ता महावीर जैन कसेरा,( कसेरा टैन्ट एवं इवेंट) अध्यक्षता शंकर रुंडला,(रुंडला एन्टरप्राइज़) मुख्य अतिथि पीयूष सोनी एवं विशिष्ट अतिथि मनोज मारु ( जयपुर चक्की) थे। महानगर ग्रुप अध्यक्ष संजय छाबड़ा (आंवा) एवं सचिव सुनील गंगवाल ने बताया कि फैशन शो में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दे कर उन्हें प्रोत्साहित किया, भाग ले रहे बच्चों में से 5 लक्की ड्रॉ भी निकाला गया। इस शो में फैशन शो जज श्रीमति शालिनी जैन एवं श्रीमती मृदुला पाटनी ने हर वर्ग में दो-दो बच्चों को विजेता घोषित किया जिन्हें महानगर टीम ने पुरस्कृत किया गया। किडस फैशन शो के सयोजक अरविंद – दिपीका जैन, विपिन – हेमा जैन, अमित – मोनिका आन्धिका, मनीष – साक्षी जैन एवं अनूप – डा. पूजा जैन रहे, जिन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।
जेकेजे 21वा डान्डिया दीपोत्सव कार्यक्रम 2023 का मुख्य आकर्षण कसेरा किडस फैशन शो था। संपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक जेकेजे ज्वैलर्स है ओर प्रायोजक एआरएल इन्फोटेक, सिटिवाईबस, कोटक महेंद्रा बैंक, सरस डेयरी, श्री राम ग्रुप, चार्ट ग्रुप थे। जेकेजे ज्वैलर्स की ओर से लक्की ड्रॉ में सोने के 4 सिक्के दिये गए।