जयपुर। आज दिनांक 31.10.23 सुबोध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की ओर से क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना जयपुर एवं एस. एस. जैन सुबोध स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित “स्वच्छता ही सेवा” कार्यशाला का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. अल्पना कटेजा, कुलपति, राजस्थान विष्वविद्यालय, जयपुर, रही तथा प्रो.आर.एन.शर्मा , एन.एस.एस को-ऑर्डिनेटर, राजस्थान विष्वविद्यालय,जयपुर, गोपाल सैनी, अर्जुन अर्वाडी, प्रो. आनंद वर्धन वी.सी. मेवाड़ यूनिवर्सिटी, एस.पी. भटनागर, क्षैत्रीय निदेशक, एन.एस.एस राजस्थान थे। इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी और महाविद्यालय संकाय सदस्य उपस्थित रहे।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.के.बी.शर्मा ने राज्यभर से पधारे एन.एस.एस. के वॉलिंटियर्स और प्रोग्राम ऑफीसर्स, महाविद्यालय संकाय सदस्यों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रुप में प्रो.अल्पना कटेजा, कुलपति, राजस्थान विष्वविद्यालय,जयपुर ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमुख उद्देश्य व्यक्तित्व का विकास करना तथा समाज में रहने वाले जरूरतमंदों और बेसहारा तथा असमर्थ व्यक्तियों की सहायता करके उनको समर्थ बनाना है। इसीलिए यह कार्यक्रम इसकी पारदर्शिता को दर्शाता है। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित गोपाल सैनी, अर्जुन अर्वाडी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा देश और राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना जागृत कर सकते हैं। क्षेत्रीय निदेशक एस पी भटनागर ने बताया कि प्रति वर्ष भारत सरकार द्वारा देश में स्वच्छ भारत अभियान, राष्ट्रीय एकता दिवस, खादी महोत्सव और फिट इंडिया का आयोजन करती है। इस साल भी एन.एस.एस इकाइयां इन कार्यक्रमों के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रही हैं। इसी क्रम में आज का यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य ’मैं नहीं आप ’ इसी को चरितार्थ करने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि अखंड राष्ट्र बनाने की लिए राष्ट्रीय एकता का होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम संयोजक डॉ विशाल गौतम, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।