Saturday, November 23, 2024

जैन सोशल ग्रुप महानगर के जेकेजे दीपोत्सव डान्डिया का भव्य सफल आयोजन

भारी संख्या में रही लोगो की उपस्थिति, हाऊजी के भव्य पुरस्कारों के साथ देर रात्रि हुआ समापन

जयपुर। जैन सौशल ग्रुप इन्टरनेशनल फैडरेशन नॉर्दन रीजन के तत्वावधान में जैन सौशल ग्रुप महानगर जयपुर द्वारा 21वा दिपोत्सव डान्डिया कार्यक्रम दिनांक 29 अकटूबर को महावीर स्कूल सी-स्कीम जयपुर में शाम 4.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक आयोजित किया गया। भारी भीड़ की उपस्थिति में समारोह का उद्घाटन जतिन मौसून, जेकेजे ज्वैलर्स (मुख्य प्रायोजक) द्वारा किया गया। दीप प्रज्ज्वलन आदित्य पुत्र सुनील पहाडि़या (वर्धमान ग्रुप) द्वारा किया गया। इसके उपरांत उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा श्री महावीर भगवान की 1008 दीपको से महाआरती की गई। आरती का दृश्य देखने लायक था। सभी अतिथियों से आरती पश्चात दीपक को पानी के सरोवर में रखवाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण कसेरा किडस फैशन शो, 1008 दीपकों से भगवान महावीर की आरती, गरबा डान्डिया एवं बम्पर हाऊजी का आयोजन रही। महेंद्र सिंघवी, रीजन चैयरमैन, जेएसजीआईएफ ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक जेकेजे ज्वैलर्स, ओर प्रायोजक एआरएल इन्फोटेक, सिटिवाईबस, कोटक महेंद्रा बैंक, सरस डेयरी, श्री राम ग्रुप, चार्ट ग्रुप थे।
महानगर ग्रुप अध्यक्ष संजय छाबड़ा एवं सचिव सुनील गंगवाल ने बताया कि जेकेजे डांडिया दीपोत्सव कार्यक्रम के उदघाटनकर्ता जतिन मौसून,(जेकेजे ज्वैलर्स) मुख्य अतिथि प्रमोद पहाडि़या,( ए आर एल इन्फोटेक) समारोह अध्यक्ष श्रीमती रेणु राणा, सम्मानीय अतिथि उमरावमल संघी,( महावीर शिक्षा परिषद) दीप प्रज्जवलनकर्ता आदित्य पुत्र सुनील पहाडि़या (वर्धमान ग्रुप), डांडिया रिंग उदघाटनकर्ता अशोक अग्रवाल (श्री राम ग्रुप) सहित अन्य विशिष्ट अतिथि राजेश अग्रवाल ( सिटीवाइब), विनय सौगाणी (वर्ल्ड जेम्स), अरिहंत – सुनील पहाड़िया संस्थापक अध्यक्ष जेएसजी राजधानी, पवन जैन ( फोटो गैलरी), मुकेश शर्मा (मेटा क्राफ्ट), डॉक्टर राजीव जैन, अखिल जैन (सरस्वती धाम), कुलदीप ढिल्लो, पवन सौगाणी (जैन आप्टीकल) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। मुख्य सयोजक श्री दिपेश छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, महाआरती, मंगला चरण के साथ हुई। उसके उपरांत संजय छाबड़ा, महानगर ग्रुप अध्यक्ष का स्वागत उदबोधन हुआ ओर जतिन मौसूण, प्रमोद पहाडि़या एवं महेंद्र सिंघवी द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को दीपोत्सव डान्डिया कार्यक्रम की बधाइ दी।
रवि प्रकाश जैन, पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि नरेश यादव, एमडी, चार्ट ग्रुप हाऊजी पुरस्कार के प्रायोजक एवं लक्की ड्रॉ के प्रायोजक सिटी वाइब थे। सुनील गंगवाल, सचिव द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अशोक अग्रवाल (श्री राम ग्रुप) को डांडिया सर्कल का उदघाटन करने के लिए आमंत्रित किया। प्रदीप जैन, संस्थापक अध्यक्ष ने बताया कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था हेतु पूरे ग्राउंड मे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के साथ साथ सिक्यूरीटी गार्ड भी लगाए गये थे। राजीव जैन पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जेएसजी अरिहंत, मेट्रो, जेएसजी राजधानी, गोल्ड, अपटूडेट, राजस्थान जैन युवा महासभा, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप नवकार, सन्मति, आदिनाथ मित्र मण्डल, जयपुर ज्वैलस, लायनेस क्लब स्वरा, बी सी फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा परिषद मानसरोवर संस्थाऐ ने सहभागिता निभाई। इस कार्यक्रम में चटपटे स्वादिष्ट व्यंजन बहुत ही उचित दरों पर उपलब्ध कराये थे साथ ही बच्चों के लिए बोनसी, मैजिशियन आदि की व्यवस्था रखी गई।
कार्यक्रम के अन्त में किडस फैशन शो के विजेताओं, डान्डिया के विजेताओं एवं हाऊजी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। नोर्थन रीजन टीम महेंद्र सिंघवी, चेयरमैन, राजीव पाटनी, (चैयरमैन इलेक्ट), नरेश रावका एवं रविन्द्र बिलाला, (वाईस चैयरमैन), सिद्धार्थ जैन (सचिव), राजकुमार जैन, डाक्टर राजीव जैन, (जॉइंट सेक्रेटरी), धीरज पाटनी एवं राजेश काला (पीआरओ) ने पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रह कर सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट सुभाष जैन अध्यक्ष, विनोद जैन कोटखावदा, मंत्री (राजस्थान जैन सभा), सूर्य प्रकाश छाबड़ा, संजय जैन पाण्डया ( पूर्व चेयरमैन, रीजन) राकेश गोदिका, (सम्पादक शाबाश इन्डिया), सभी जैन सौशल ग्रुप के अध्यक्ष, सचिव सहित समाज के गणमान्य सदस्यो ने उपस्थित हो कर दीपोत्सव डांडिया कार्यक्रम की शौभा बढाई। डान्डिया जज के रूप में संजीव कोठारी ( सयोजक, सुबोध ला कॉलेज) एवं श्रीमती राखी गुप्ता ( रजिस्ट्रार, आईआईएस यूनिवर्सिटी) ने भूमिका निभाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डान्डिया सयोजक स्वाति- नरेंद्र जैन, विनीत – मोनिका जैन, महावीर – सुनीता कसेरा, मोनाली – पीयूष सोनी, अमिता – राजकुमार जैन एवं फैशन शो सयोजक अरविंद – दिपीका जैन, विपिन – हेमा जैन, अमित – मोनिका आन्धिका, मनीष – साक्षी जैन के साथ साथ सह सयोजक के रूप में अतीव – दीपिका जैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आदेश जैन – साकेत जैन , (कुमकुम स्टूडियो) को फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, एलईडी, 360 डिग्री सेल्फी प्रायोजित करने पर एवं राकेश गोदिका, सम्पादक शाबाश इन्डिया को दीपोत्सव डान्डिया कार्यक्रम की लगातार 7 दिवस तक न्यूज़ कवरेज करने पर सम्मानित किया गया। जैन सौशल ग्रुप के सभी सदस्यों के लिए जेकेजे ज्वैलर्स के सभी स्टोर्स पर विशेष छूट की घोषणा की गई। मंच का सुंदर संचालन रवि प्रकाश जैन, पूर्व अध्यक्ष जैन सौशल ग्रुप महानगर एवं अंकित खंडेलवाल द्वारा किया गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article