Saturday, September 21, 2024

एक दिवसीय जिन मंदिर यात्रा संपन्न

जयपुर। सीमंधर जिनालय ग्रुप द्वारा हीरा चन्द बैद,पवन बज, नवीन जैन चांदखेड़ी के संयोजन में व दिलीप जैन गांधीनगर के निर्देशन में आयोजित एक दिवसीय जिनमन्दिर वन्दना के दौरान श्रद्धालुओं ने निम्न प्राचीन दिगम्बर जैन मन्दिरों की दर्शन वन्दना की: सीमंधर जिनालय, मोहनबाडी, दीवानों की नसियां, बजों की नसियां ,संघी जी की नसियां , थम की नसियां, अचरोल नवनिर्मित खण्डाका जी का मन्दिर, कूकस, नारदपुरा, रामगढ़, पालेड,सायपुरा, साईवाड, लांगडियावास, चांवल का मढ, श्योजी गोधा की नसियां , विजै पाण्डे की नसियां। 30 श्रद्धालुओं का दल प्रातः 7बजे पंडित टोडरमल स्मारक भवन, बापू नगर के सीमंधर जिनालय के दर्शन करके एक लक्जरी बस से प्रस्थान कर सबसे पहले मोहनबाडी स्थित पंचायत दिगम्बर जैन मंदिर मोहनबाडी { मुनि बाडी} पहूचें । यहां पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार बिलाला , दीपक बैद व अन्य पदाधिकारियों ने सभी यात्रियों का सम्मान किया। बिलाला ने समिति द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया । विकास कार्यों को देख सभी यात्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त की । रवि बैद व परिवार द्वारा चाय-नाश्ते की सुन्दर व्यवस्था की गई । बाद में यात्रा संयोजक हीरा चन्द बैद ने सभी का आभार व्यक्त किया। यहां से तीनों नसियां जी, थम की नसियां के दर्शन करके दिल्ली रोड पर अचरोल स्थित खण्डाका फ़ार्म हाऊस पर नवनिर्मित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर के दर्शन किये। यहां से कूकस स्थित चन्द्र प्रभ अतिशय क्षेत्र पंहुचें। यहां दो दिवसीय वार्षिक मेले के कार्यक्रम चल रहे थे । यहां की प्रबन्ध समिति के श्री बाबूलाल बाकलीवाल जैन, सुरेन्द्र कुमार जैन व अन्य पदाधिकारियों ने यात्रियों का स्वागत किया। यहां दिन का भोजन करके नारदपुरा स्थिति दिगम्बर जैन मन्दिर के दर्शन करके जमवारामगढ़ पहूंच कर यहां के प्राचीन दिगम्बर जैन मन्दिर के दर्शन किये । यहां मन्दिर प्रबंधक रविन्द्र जैन ने सभी का स्वागत किया।
यहां से पालेडा के जैन मन्दिर के दर्शन किए। यहां श्री मती अनिला जैन ने शीतल जल की व्यवस्था की। यहां से ग्राम सायपुरा के मन्दिर के दर्शन करके साईवाड पंहुच कर सांयकालीन भोजन करके मन्दिर के दर्शन किये मन्दिर कमेटी की तरफ़ से महावीरजी बाकलीवाल ने स्वागत किया। यहां से ग्राम लांगडियावास के पार्श्वनाथ मन्दिर के दर्शन किये यहां के प्रबंधक रामबाबू ने सभी का स्वागत किया। यहां से ग्राम चांवढ का मढ, आमेर रोड स्थित शिवजी गोधा की नसियां व विजय पाण्डया की नसियां के दर्शन करके वापस पंडित टोडरमल स्मारक भवन बापू नगर जयपुर आये। यात्रा के सकुशल समापन पर सभी ने प्रसन्नता प्रकट कर संयोजक मण्डल को बधाई दी। यात्रा में वैभव जैन, मुकेश जैन, सुनील बज पप्पू, बैला, रचना बैद, प्रमिला, वन्दना, सुनीता, आभा, इन्दू, वन्दना, राजेश, अनोखी बैद, भव्या, राजेश जैन, प्रियंका जैन शशि जैन सुरेखा आदि शामिल थे ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article