जयपुर राजघराने के सवाई पद्मनाभ सिंह ने अयोध्या से आई राम ज्योत से किया प्रदेश के सबसे बड़े रावण का दहन
दो लाख से ज्यादा लोगों ने लिया ईको फ्रेंडली आतिशबाजी का आनंद
जयपुर। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा छोटीकाशी में पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्याधर नगर स्टेडियम विकास समिति के तत्वावधान में विद्याधर नगर स्टेडियम में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाए गए। यहां रावण का 121 फीट, कुंभकर्ण 111 फीट और मेघनाद का 105 फीट का पुतला जलाया गया। जयपुर राजघराने के सदस्य सवाई पद्मनाभ सिंह ने जैसे ही अयोध्या से आई राम ज्योत से अग्नि ले रावण के पुतले पर अग्निबाण चलाया पूरा स्टेडियम जय श्रीराम और धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो के नारों से गूंज उठा। उल्लेखनीय है कि समिति ने रावण दहन के लिए शिवाकाशी से 11 लाख रुपये के पटाखे मंगवाए थे जिनसे ही रावण का दहन हुआ और आतिशबाजी की गई। राम ज्योत से ही दिवाली पर रोशन होंगे दीपक गौरतलब है कि प्रदेशभर में दशहरे से दिवाली तक राम ज्योत से ज्योत जलाते चलो का सपना साकार होगा। अयोध्या से सोमवार को जयपुर पहुंची राम ज्योत से दशहरे के रावण दहन हुए वहीं दिवाली पर करोड़ों घरों के दीप प्रज्ज्वलित होंगे। इस दौरान जयपुर सहित प्रदेशभर के 51 हजार मंदिरों में ज्योत पहुंचेगी फिर मंदिरों से यह ज्योत कॉलोनियों तथा घरों में पहुंचाई जाएगी जिससे घरों में दिवाली पर दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। इस मौके पर आयोजन समिति के आई.सी. अग्रवाल (जीनस ग्रुप), एन.के. गुप्ता एवं विनोद गोयल (मंगलम ग्रुप), राजेन्द्र केडिया (केडिया ग्रुप), डॉ. रवि जिन्दल, महावीर शाह (इम्पीरियल ग्रुप), गोकुल माहेश्वरी एवं जे.डी. माहेश्वरी (शकुन एडवरटाइजिंग), सुधीर जाजू, सुदेश शर्मा (पृथ्वी रोलिंग मिल्स), कैलाश अग्रवाल (मंगला सरिया), जगदीश सोमानी (महाराजा साबुन), कौशल्या गौड़ (रूकमणी ज्वैलर्स), डॉ. अनिल शर्मा (श्री जय अम्बे हॉस्पिटल), दिनेश मित्तल, गजेन्द्र अग्रवाल (पी.एस. ट्रेडर्स), मुकेश मिश्रा, अनुराग दीक्षित, सुधीर जैन गोधा, सीए. संजय पाबूवाल, ज्योति माहेश्वरी, गब्बर कटारा, डॉ. सौरभ बैराठी, पवन बंसल (नटराज रुफिंग), पंकज जोशी, मोहन सुखानी, विक्रम सुखानी, महेन्द्र बैद, मोहन गुरनानी, एडवोकेट राजेश कर्नल, अनिल चौधरी, कमल शर्मा, पवन शर्मा, डॉ. सुनील शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल लोरवाड़ा, डॉ. सर्वेश जोशी, दीपक गोधा, विमल गर्ग, राजेन्द्र कासलीवाल, राकेश दुसाद, राजेश तांबी, वीरेन्द्र पालावत, एडवोकेट योगेन्द्र शर्मा, बजरंग शर्मा नेता, वीरेन्द्र शर्मा (कुर्ताघर), प्रदीप कविया, कमल अग्रवाल, जितेन्द्र शर्मा, एम.एल. सोनी, मनमोहन पारीक, जितेश पारीक, गजराज सिंह, नरेन्द्र मित्तल, कमलेश शर्मा, विजय प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, प्रसनजीत मालू, प्रदीप करीरी पत्रकार, सचिन रावत, संजय बैद, दीपक बैद, मनोज जोशी, नरेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र राठौड़, टिंकू राठौड़, नरेन्द्र कविया (अध्यक्ष), अनिल संत (सचिव) एवं समस्त कार्यकारिणी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। समिति के सचिव अनिल संत ने बताया कि रावण दहन से पहले भव्य रंगबिरंगी ईको फ्रेंडली आतिशबाजी की गई जो समारोह के आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। उन्होंने बताया कि रावण दहन से पहले रामलीला का मंचन भी किया गया। राम और रावण के संवादों का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
घरों और छतों से देखा रावण दहन
स्टेडियम में लोगों का दोपहर से ही जुटना शुरू हो गया था और शाम होने तक स्टेडियम में दर्शकों से खचाखच भर गया। वाहनों की पार्किंग भी दोपहर तक पूरी तरह से भर गई, ऐसे में लोगों ने जहां जगह मिली अपने वाहन लगा दिए। स्थानीय निवासियों ने छतों से और फ्लेटों की खिड़कियों से ही रावण दहन का आनंद लिया। समिति ने दावा किया है कि कार्यक्रम में करीब दो लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर दिया कुमारी भी उपस्थित रही।