मां भगवती दरबार में हुआ विशाल भजन संध्या का आयोजन
लक्ष्मणगढ़, सीकर। शारदीय नवरात्रि के प्रारंभ से ही संपूर्ण कस्बा भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है। यह जानकारी देते हुए बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के कोषाध्यक्ष एवं सामजिक कार्यकर्ता अनमोल सुरेका ने बताया कि कस्बे के वार्ड नम्बर 25 में केशरी नंदन बालाजी के पीछे स्थित ताराचंद चेजारा के निवास स्थान पर दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमे मां भगवती की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है एवं मां भगवती का विशेष श्रृंगार किया जाता है। प्रातः कालीन एवं रात्रि कालीन मां भगवती की महाआरती की जाती हैं। महाआरती के पश्चात मां भगवती के दरबार में भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। सोमवार को दुर्गा नवमी के पावन अवसर पर मां जगदंबा के दरबार में हवन किया गया एंव रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय भजन गायक पवन शर्मा निर्मल, अंकित खाटूवाला, सहित स्थानीय भजन गायको ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुती दी जिस पर भक्तजन झूम उठे। कस्बें में तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर माँ भगवती जी की प्रतिमा का मंगलवार को धूमधाम से विसर्जन तोदी कॉलेज स्थित सेठों के तालाब (जोहड़े) में किया गया। इस पुनीत कार्य में यजमान ताराचंद-संगीता चेजारा, पवन निर्मल, अंकित खाटूवाला, विकाश भंडारी, पिंटू सुरेका, बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष पत्रकार, कवि हरीश शर्मा, अभियान के कोषाध्यक्ष अनमोल सुरेका, मोतीलाल जोशी, अमित पारीक, चिटू कुमार, लालू चेजारा, नवीन चेजारा, पिंकी चेजारा, तेजस्वी चेजारा, संगीता चेजारा, नेहा चेजारा, मोहिनी चेजारा, महावीर चेजारा, आचार्य अरविंद जोशी, विकास पाराशर ने विशेष सहयोग प्रदान किया।