Saturday, September 21, 2024

भैंसलाना में चल रही रामलीला का हुआ समापन, श्रीराम का हुआ राजतिलक

अर्पित जैन/भैंसलाना। कस्बे के जैन मंदिर के सामने रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में मंगलवार को मेघनाथ वध, कुंभकरण वध, अहिरावण वध एवं रावण और राम के मध्य युद्ध, रावण वध एवं श्रीराम का राजतिलक का मंचन दिखाया गया।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में आसपास की गांव ढाणियों से आए ग्रामीण से रामलीला मैदान भरा हुआ नजर आया।देर रात तक रामलीला में मंचन के दौरान श्रीराम और रावण की सेना के मध्य युद्ध चलता रहा जिसके बाद राम ने रावण का वध किया और पूरा पांडाल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा तत्पश्चात श्री राम का राज्याभिषेक का मंचन हुआ। मंचन में राम का अभिनय हिमांशु शर्मा, लक्ष्मण का चंद्रप्रकाश योगी, सीता का धर्मेंद्र योगी,हनुमान का अशोक लड्डा, रावण का सतीश जांगिड़, विभीषण का किशन माली, मेघनाथ का संदीप सैन, कुंभकरण का महेश नवहाल, अहिरावण का सुरेश कुड़ी ने अभिनय किया। इस अवसर पर शांतिलाल शर्मा, श्यामबिहारी रूंथला, बृजमोहन शर्मा, ओमप्रकाश पुजारी, अमित सैन, ओमप्रकाश जांगिड़, सत्यनारायण योगी, कृष्णा पुजारी, केशवदास स्वामी, मनीष रूंथला, महेश शर्मा, जॉनी अग्रवाल, अरिहंत पाटनी आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article