Sunday, November 24, 2024

सांखना वार्षिक मेला 28 व 29 को

शाही लवाजमे के साथ भव्य रथयात्रा निकलेगी

साखना। श्री 1008 श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र साखना में 450वां वार्षिक उत्सव एवं भव्य रथ यात्रा के तहत दिनांक 28 व 29 को विभिन्न मांगलिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष प्रकाश सोनी एवं मंत्री प्यार चंद जैन ने बताया की दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रातः भगवान शांतिनाथ का नित्य अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन होगा दोपहर में शांति मंडल विधान की पूजा की जायेगी एवं सायंकाल 108 दीपको से भगवान शांतिनाथ की महाआरती एवं 48 रजत दीपक प्रज्वलित करते हुए भक्तामर जी के पाठ का आयोजन भक्तामर परिवार टोडारायसिंह के द्वारा किया जाएगा रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या का आयोजन होगा। रविवार को भगवान शांतिनाथ का नित्य अभिषेक वृहद शांति धारा की जाएगी दोपहर में झंडारोहण किया जायेगा मध्यान्ह में भव्य रथ यात्रा शाही लवाजमे के साथ संपूर्ण साखना ग्राम में निकाली जाएगी सायंकाल भगवान शांतिनाथ का सवर्ण कलशों से वार्षिक कलशाभिषेक किया जाएगा उक्त समस्त क्रियाएं पंडित मनोज शास्त्री एवं पंडित अंकित शास्त्री के सानिध्य में संपन्न होगी। मीडिया प्रभारी राजेश अरिहंत ने बताया कि वार्षिक उत्सव के तहत संपूर्ण मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है फ्लावर डेकोरेशन, लाइटों सहित जगमग रौशनी से बहुत ही सुंदर तरीके से मंदिर को सजाया गया है इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भागचंद जैन टोंगिया निवाई वाले करेंगे एवं मुख्य अतिथि सरोज बंसल जिला प्रमुख टोंक होगी झण्डारोहण सुरेश कुमार सर्राफ श्रीमती नीरू सर्राफ निवाई करेंगे विशिष्ट अतिथि अजीतसिंह मेहता पूर्व विधायक टोंक लक्ष्मीदेवी जैन पूर्व चेयरमैन नगर परिषद टोंक संतकुमार जैन पूर्व चेयरमेन टोडारायसिंह नरेश बंसल टोंक आमन्त्रित अतिथिगण पवनकुमार शेलजी राणा जयपुर अनिल कुमार पाटौदी जयपुर पी सी छाबड़ा जयपुर पदम कुमार जैन सोनी मुंबई सन्मति कुमार जैन चंवरिया वाले निवाई कमल कुमार आंडरा टोंक राजेंद्र कुमार जैन भांवता वाले आदि पधारेंगे समाज के अशोक छाबड़ा ने बताया कि दोनों दिन समाज के सामूहिक भोज का आयोजन गुप्त श्रावक श्रेष्ठी की ओर से रखा गया है साख़ना जाने के लिए समाज द्वारा टोंक से निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article