जयपुर। वैश्विक पर्यावरण संरक्षण एवं गौसंवर्धन की दिशा में कार्य करते हुए श्री राम आशापूरण चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर द्वारा विगत कई वर्षों से गौकाष्ठ गो कास्ट से होलिका दहन एवं अंतिम संस्कार के कार्य करवाने के साथ ही पहली बार गौकाष्ठ गोमय समिधा से रावण दहन का पुनीत कार्य भी किया गया इस इको फ्रेंडली अभियान को नवीन कुमार भंडारी एवम् श्री गोपाल नगर विकास समिति के सहयोग से संपन्न किया गया इस बारे में डॉक्टर सीताराम गुप्ता ने बताया की किस प्रकार कोरोना काल में उपजे एक छोटे से विचार ने धीरे-धीरे मूर्त रूप लेना शुरू किया और आम जनजीवन में जहां-जहां भी लकड़ी जलती है उसके विकल्प के रूप में गौकाष्ठ का उपयोग करवाना शुरू किया जिसके तहत ट्रस्ट द्वारा जयपुर नगर निगम ग्रेटर के साथ हुए एमओयू के तहत जयपुर के 11 मोक्ष धाम गोद लिए जाकर वहां करवाए जाने वाले अंतिम संस्कार आम जन के साथ जुड़कर के 2021 से प्रारंभ किए गए गौकाष्ठ से होलिका दहन रहे हो हर जगह सफलतापूर्वक इस कार्य को संपन्न किया गया तथा इस बार एक अनूठी पहल की गई की क्यों ना गौकाष्ठ से रावण दहन किया जाए जिससे पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके तथा इस अभियान के जनमानस के अपनाने से गौशालाएं स्वावलंबी बन सकेंगी तथा पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकेगा। अधिक जानकारी देते हुए श्री राम आशापुरण चैरिटेबल ट्रस्ट के नवीन भंडारी जी एवं गोपाल नगर विकास समिति के सचिव सतीश जी ने बताया कि जहां-जहां भी लकड़ी जलाई जाती है उसके विकल्प के रूप में आने वाले समय में गोकास्ट गोमय समिधा का उपयोग सुनिश्चित करवाया जाएगा तथा प्रत्यक्ष तौर पर पेड़ों को कटने से बचाया जाकर पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकेगा जिसके लिए पूरे भारत से चेतना अभियान के रूप में एक करोड़ संकल्प पत्र भरवाने का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है जिससे आमजन के सहयोग से ग्लोबल वार्मिंग कम करने में बहुत बड़ी भूमिका अदा की जा सकेगी।