राजस्थान अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे निशुल्क परामर्श, होगी अनेक निशुल्क जांच
जयपुर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर के तत्वावधान में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति एवम आदिनाथ मित्र मंडल द्वारा जे एल एन मार्ग स्थित राजस्थान अस्पताल में रविवार, 29अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक एक निशुल्क चिकित्सा एवम नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा।
सन्मति ग्रुप अध्यक्ष राकेश – समता गोदिका एवम अनिल – निशा संघी ने बताया कि शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश चंद्रा, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जीतेश जैन, डायबिटीज विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियाश्री कटेवा, केंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरजीत सैनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिल्पा जेठवानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निकिता जैन तथा फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर गरिमा सिंह निशुल्क अपनी सेवा देंगे।
आदिनाथ मित्र मंडल के अध्यक्ष सुनील जैन व मंत्री राजेंद्र बाकलीवाल ने बताया कि शिविर में निम्न जांच निशुल्क उपलब्ध रहेगी :- बी एम डी, शुगर, लिपिड प्रोफाइल, ई सी जी,फाईब्रो स्कैन, मेमोग्राफी, ओपथाल स्क्रीनिग, पैप स्मियर तथा कान की मशीन द्वारा जांच उपलब्ध रहेगी।
रीजन अध्यक्ष राजेश – सीमा बड़जात्या तथा महा सचिव निर्मल – सरला संघी के अनुसार समारोह की अध्यक्षता राजस्थान अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर एस एस अग्रवाल , मुख्य अतिथि मुनीभक्त,प्रमुख समाज सेवी उत्तम जी पांड्या व दीप प्रज्ज्वलन कर्ता भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय मंत्री महेश काला होंगे।
शिविर के मुख्य समन्वयक दर्शन – विनिता बाकलीवाल ने बताया कि शिविर के सुचारू संचालन के लिए विनोद – हेमा सोगानी, चक्रेश – पिंकी जैन, राकेश – रेणु संघी, प्रदीप – प्राची बाकलीवाल, कमल – मंजू ठोलिया, चेतन – डॉक्टर अनामिका पापड़ीवाल को समन्वयक तथा साकेत जैन कुमकुम फोटोज, विमल जैन, अशोक सेठी, पंडित विनोद शास्त्री को सयोजक बनाया गया हैं।