Saturday, September 21, 2024

जैन सोशल ग्रुप महानगर जेकेजे डान्डिया दिपोत्सव 29 अक्तुम्बर को महावीर स्कूल में

जयपुर। जैन सोशल ग्रुप इन्टरनेशनल फैडरेशन नोर्थन रीजन के तत्वावधान में जैन सोशल ग्रुप महानगर जयपुर का 21वा डान्डिया दिपोत्सव कार्यक्रम दिनांक 29 अक्तुमबर को महावीर स्कूल सी-स्कीम जयपुर में शाम 4.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कसेरा किडस फैशन शो, 1008 दीपकों से आरती, डान्डिया एवं बम्पर हाऊजी का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक जेकेजे ज्वैलर्स है ओर प्रायोजक एआरएल इन्फोटेक, सिटिवाईबस, कोटक महेंद्रा बैंक, सरस डेयरी, श्री राम ग्रुप, चार्ट ग्रुप हैं। साथ ही किडस फैशन शो के मुख्य प्रायोजक श्री कसेरा टैन्ट एवं ईवेंट, एवं प्रायोजक जयपुर चक्की एवं रुंडला एन्टरप्राईजेज है। महानगर ग्रुप अध्यक्ष संजय छाबड़ा एवं सचिव सुनील गंगवाल ने बताया कि जेकेजे डांडिया दीपोत्सव कार्यक्रम के उदघाटनकर्ता जतिन मौसून, (जेकेजे ज्वैलर्स) मुख्य अतिथि प्रमोद पहाडि़या, (ऐआरएल इन्फोटेक) समारोह अध्यक्ष श्रीमती रेणु राणा, सम्मानीय अतिथि उमरावमल संघी, (अध्यक्ष, महावीर शिक्षा परिषद) दीप प्रज्जवलनकर्ता सुनील पहाडि़या (वर्धमान ग्रुप), डांडिया रिंग उदघाटनकर्ता अशोक अग्रवाल (श्री राम ग्रुप) सहित अन्य विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेगे। रवि प्रकाश जैन, पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि नरेश यादव, एमडी, चार्ट ग्रुप हाऊजी पुरस्कार के प्रायोजक रहेगें। दिपेश छाबड़ा, मुख्य सयोजक ने बताया कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था हेतु पूरे ग्राउंड मे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के साथ साथ सिक्यूरीटी गार्ड भी लगाए गये हैं। राजीव जैन पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जेएसजी अरिहंत, मेट्रो,जैन सोशल ग्रुप राजधानी, गोल्ड, अपटूडेट, राजस्थान जैन युवा महासभा, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप नवकार, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति, आदिनाथ मित्र मण्डल, जयपुर ज्वेलर्स लायनेस क्लब स्वरा, बी सी फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा परिषद मानसरोवर संस्थाऐ भी जुड़ी हैं। इस कार्यक्रम में चटपटे स्वादिष्ट व्यंजन बहुत ही उचित दरों पर उपलब्ध रहेगें। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डान्डिया सयोजक स्वाति- नरेंद्र जैन, विनीत- मोनिका जैन, महावीर – सुनीता कसेरा, मोनाली – पीयूष सोनी, अमिता – राजकुमार जैन एवं फैशन शो सयोजक अरविंद – दिपीका जैन, विपिन – हेमा जैन, अमित – मोनिका आन्धिका, मनीष – साक्षी जैन के साथ साथ सह सयोजक के रूप में अतीव – दीपिका जैन एवं अनूप – डॉक्टर पूजा जैन जुड़ रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी जोन, 360 डिग्री सेल्फी, स्वादिष्ठ फूड जोन आदि की भी व्यवस्था रखी गई है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article