चंद्रेश कुमार जैन/श्री महावीर जी। स्थानीय श्री दिगंबर शांतिनाथ जैन मंदिर में श्री 1008 भगवान शांतिनाथ जी की विशाल प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक किया गया। मंदिर प्रबंधक संजय भंडारी ने बताया कि आज दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिनेंद्र देव श्री 1008 भगवान शांतिनाथ जी की विशाल 26 फुट खड्गासन प्रतिमा का बृहद् पंचामृत अभिषेक किया गया एवं महामस्तकाभिषेक में पुण्यार्जक रहकर धर्म लाभ लिया। इस अवसर पर जल कलश अरुण जैन आयशा जैन सपरिवार दिल्ली ने लिया, इच्छू रस की बोली अरुण, कल्पना बाकलीवाल निवासी गुड़गांव, दूध कलश राजकुमार रचित कोठियारी जयपुर निवासी ने लिया, दही कलश पदमचंद जैन अशोक नगर निवासी, हरिद्रा कलश विकास जैन, राकेश जैन, वेदांत जैन कोटा जयपुर निवासी, सर्वोषधि कलश लालचंद राज जैन सपरिवार दिल्ली निवासी, चतुर्थकोण कलश प्रवीण जैन सपरिवार इंदौर, शांति धारा कलश संजय जैन संभव जैन वैभव पंड्या दुर्गापुरा जयपुर निवासी, आयुषी जैन, अग्रज जैन, निर्मल जैन, निशा जैन अजमेर निवासी ने लिया।
ट्रस्ट कमेटी योगेश टोडरका, प्रदीप ठोलिया, संजय पांडया, प्रबंधक संजय भंडारी ने सभी महानुभावों का तिलक लगाकर माला माला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष चंद्रेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष राजकुमार पांडया, संरक्षक महेश कासलीवाल, चक्रेश जैन, संजय जैन, रजनी संजय जैन, पं अरविंद जैन, सुरेंद्र जैन एवं सैकड़ो की संख्या में बाहर से आए धर्मावलंबियों ने भगवान शांतिनाथ की जयकारे लगाए एवं धर्म लाभ लिया।